कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस (West Bengal Governor C.V. Anand Bose) ने मतदाताओं की शिकायतों के समाधान के लिए (To resolve Voters’ Complaints) नया पोर्टल (New Portal) शुरू करने की घोषणा की (Announced the Launch) । सी.वी. आनंद बोस ने सोमवार को राजभवन में राज्य के आम मतदाताओं से सीधे बातचीत करने और लोकसभा चुनाव से पहले उनकी शिकायतों का समाधान करने के लिए एक नया पोर्टल शुरू करने की घोषणा की।
राज्यपाल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पोर्टल में एक ईमेल होगा। इसके माध्यम से राज्य का कोई भी मतदाता सीधे अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेगा। बयान के मुताबिक, कोई भी मतदाता ‘logsabha.rajbhavankolkata@gmail.com’ के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराने के अलावा जरूरी सुझाव भी दे सकता है।
राजभवन के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, सुझावों के गुण-दोष के आधार पर राज्यपाल आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं या राज्य सरकार को कार्रवाई का निर्देश दे सकते हैं। प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों की निगरानी हेतु एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved