नई दिल्ली । आठ चरणों में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 725 कंपनियां तैनात की जाएंगी। सीआरपीएफ (CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह (Director General Kuldeep Singh) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
राजधानी दिल्ली में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कुलदीप सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अब तक विभिन्न सुरक्षा बलों की 495 कंपनियां तैनात की जा चुकी हैं। अगले दो-तीन दिनों में अन्य कंपनियां तैनात कर दी जाएंगी।
एक दिन पूर्व ही आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे पश्चिम बंगाल कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved