• img-fluid

    पश्चिम बंगाल : TMC नेता के घर पर मिली EVM, अफसर को चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड

  • April 06, 2021

    हावड़ा। पश्चिम बंगाल में आज यानी मंगलवार को तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। बंगाल में आज कुल 31 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान के शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। टीएमसी ने पोलिंग बूथ पर वोटरों को परेशान करने का आरोप लगाया है, तो वहीं बीजेपी नेता का आरोप है कि एक ईवीएम टीएमसी नेता के घर के बाहर मिला है।
    टीएमसी नेता के घर ईवीएम मिलने से हड़कंप

    – उलूबेरिया उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार चिरन बेरा ने आरोप लगाया है कि मतदान से पहले की रात टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट की मशीनें मिली हैं। बीजेपी नेता ने टीएमसी पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। देर रात को ही यहां पर माहौल बिगड़ा जिसके बाद सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा।

    टीएमसी नेता के घर के पास ईवीएम मिलने के बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। यहां एक सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड किया गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि ये एक रिजर्व ईवीएम था, जिसका वोटिंग में इस्तेमाल नहीं हो रहा था। चुनाव आयोग का कहना है कि सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार ईवीएम के साथ अपने रिश्तेदार के घर सोने गए थे, जो नियमों का उल्लंघन है।

    टीएमसी और बीजेपी ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

    – मंगलवार सुबह मतदान शुरू होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी, पोलिंग बूथ पर लोगों को ना जाने देने का आरोप लगाया है।

    – तृणमूल कांग्रेस ने डायमंड हार्बर, उलूबेरिया उत्तर, आरमबाग, मागराघाट पश्चिम समेत अन्य विधानसभा सीटों के पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। टीएमसी का कहना है कि यहां सुरक्षाबल वोटरों को परेशान कर रहे हैं, इसके अलावा बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ के 100 मीटर एरिया में जुटे हैं।

    – बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने राईदिघी विधानसभा में उनके पोस्टरों को फाड़ दिया है। इसके अलावा बंगाल में वोटिंग के बीच बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राईदिघी के बूथ नंबर 189 में टीएमसी के कार्यकर्ता घुस गए हैं और वोटरों को परेशान कर रहे हैं।

    आपको बता दें कि बंगाल में ये तीसरे चरण का मतदान है। अब से पहले के मतदान में भी टीएमसी और बीजेपी के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा है। तीसरे चरण में कुल 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

    Share:

    MP में लुटेरी दुल्हनों के 25 से ज्यादा गिरोह सक्रिय, 100 से ज्यादा को बना चुकी शिकार

    Tue Apr 6 , 2021
    खंडवा । लुटेरी दुल्हनों (Robbery brides) के फिल्मी किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन हम अब जो खुलासा करने जा रहें हैं वो आपके होश उड़ा देगा. ये किसी एक दुल्हन (Bride) की करतूत का जिक्र नहीं. ये इक्के दुक्के किस्सों का भी जिक्र नहीं. ये है लुटेरी दुल्हनों की पूरी इंडस्ट्री की हैरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved