img-fluid

पश्चिम बंगाल : हिंसक प्रदर्शनों के बाद 30 दिसंबर को पहली बार संदेशखाली जाएंगी सीएम ममता बनर्जी

December 27, 2024

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री (CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 30 दिसंबर को संदेशखाली (sandeshakhaalee) का दौरा करेंगी, जहां वह सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. वह संदेशखाली में टीएमसी नेताओं पर जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद क्षेत्र में हुए बड़े पैमाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद पहली बार दौरा करेंगी.

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में मीडिया से कहा, “मैं सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 30 दिसंबर को संदेशखाली जाऊंगी. लोगों ने चुनाव से पहले मुझसे पूछा था कि मैं संदेशखाली जाऊंगी या नहीं. मैंने उन्हें बताया था कि मैं बाद में जाऊंगी.”


यह एक सरकारी कार्यक्रम होगा. हमने ‘लक्ष्मी भंडार’, ‘बांग्लार बारी’ जैसी अन्य योजनाओं के तहत कई लंबित कार्यक्रम पूरे किए हैं. इस क्षेत्र के लगभग 20,000 लाभार्थी विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होंगे. मैं विभिन्न योजनाओं के प्रमाण-पत्र लगभग 100 लोगों को मंच से सौंपने की उम्मीद करती हूं.

आपको बता दें कि 5 जनवरी 2024 को जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम राशन घोटाले मामले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकाने पर छापेमारी करने संदेशखाली पहुंची थी. तो शाहजहां शेख के समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया गया. इसके बाद शाहजहां शेख संदेशखाली से फरार हो गया.

इसके बाद संदेशखाली में महिलाओं ने शाहजहां शेख पर जमीन हड़पने और कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए, टीएमसी नेता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन कई बार हिंसक हो गए थे.

Share:

‘हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी’, आरोपो के जवाब में मनमोहन सिंह ने पढ़ा था यह शेर

Fri Dec 27 , 2024
नई दिल्‍ली । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह(Former Prime Minister Manmohan Singh) का निधन हो गया। मनमोहन सिंह अपने आर्थिक सुधारों(Economic reforms) के लिए जाने जाते हैं। वहीं, उनकी हाजिर जवाबी(quick wit) के भी तमाम किस्से मशहूर हैं। ऐसा ही एक वाकया 27 अगस्त 2012 का है। तब मनमोहन सरकार पर कोयला ब्लॉक आवंटन में भ्रष्टाचार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved