कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) आज उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली नदी (Sandeshkhali River) के पास स्थित एक द्वीप का दौरा करने वाली हैं। लोकसभा चुनाव से पहले हुए यौन उत्पीड़न विवाद के बाद बढ़ते तनाव के बीच यह सीएम ममता बनर्जी का पहला दौरा है। जहां वे एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता भी करने वाली है।
आज संदेशखली के लिए होंगी रवाना
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी संदेशखली द्वीप के लिए आज सुबह रवाना होने वाली है। हालांकि, विपक्षी पार्टी भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी भी इस दौरे के बाद अगले दिन जन संजोग यात्रा निकालने का ऐलान कर चुके हैं।
एक नजर संदेशखली विवाद पर
बता दें कि पश्चिम बंगाल का संदेशखली द्वीप इस साल की शुरुआत में तब सुर्खियों में आया था जब यहां स्थानीय लोगों ने यौन उत्पीड़न और भूमि हड़पने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन में आरोप लगाया गया था कि तृणमूल पार्टी के स्थानीय नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों शिबू प्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार ने इन घटनाओं को अंजाम दिया।
मामले में तृणमूल ने भी शेख शाहजहां को निलंबित कर दिया था और बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यह आरोप राजनीति से प्रेरित थे और भाजपा द्वारा पार्टी को बदनाम करने के लिए रचे गए थे।
भाजपा ने उठाया था मुद्दा
विपक्षी भाजपा ने इस मुद्दे को तृणमूल के कुशासन और महिलाओं के शोषण के उदाहरण के तौर पर उठाया। लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बशीरहाट सीट जीती थी, जिसमें संदेशखली विधानसभा क्षेत्र भी आता है।
बता दें कि शेख शाहजहां को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। कारण था कि 5 जनवरी को जब प्रवर्तन निदेशालय के तीन अधिकारी संदेशखली का दौरा करने पहुंचे थे, तो उनके साथ हमला हुआ था। इस हमले में अधिकारी घायल हो गए थे, जिसके बाद शाहजहां भाग गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved