नई दिल्ली । आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन इस प्रदर्शन ने नया मोड़ तब ले लिया जब छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के इस्तीफे की मांग को लेकर ‘नबन्ना अभियान’ प्रदर्शन (Nabbana Protest) का ऐलान किया गया. बता दें कि हावड़ा में स्थित नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है.पश्चिम बंगा छात्र समाज नाम के संगठन ने 27 अगस्त यानी कि आज इस प्रदर्शन का ऐलान किया है. बीजेपी ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. इस प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. टीएमसी ने इस प्रदर्शन को बीजेपी का साजिश बताया है.
नबन्ना भवन के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा
कोलकाता पुलिस ने बताया कि ‘नबन्ना अभियान’ को देखते हुए शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. कुल 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए हैं. अलग,अलग महत्वपूर्ण जगहों पर 5 एल्युमीनियम बैरिकेड बनाए गए हैं. नबन्ना भवन के बाहर कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस का 3 लेयर सुरक्षा घेरा रहेगा. अधिकारियों को अधिक सतर्क रहने और सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की अपील की गई है.
प्रदर्शन की मांगी गई डिटेल
कोलकाता पुलिस ने नबन्ना अभियान के आयोजकों को मेल कर उन नेताओं की जानकारी मांगी है जो रैलियों का नेतृत्व करेंगे. कितने लोग जुटेंगे, कहां से और कितनी रैलियां शुरू की जाएंगी, रूट क्या होगा इत्यादि जानकारियां पुलिस ने आयोजकों से मांगी हैं. हालांकि, पुलिस अभी तक आयोजक की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर पर विशेष इंतजाम होंगे. पुलिस के पास वहां बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की खुफिया रिपोर्ट है. इंटेल रिपोर्ट के मुताबिक, दो सबसे बड़ी रैलियां कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर और कोलकाता के संतरागाछी से आयोजित की जाएंगी.
27 अगस्त को यूजीसी,नेट परीक्षा भी आयोजित होनी है. सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और फिर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होना है. कोलकाता पुलिस ने कहा है कि किसी भी यूजीसी,नेट उम्मीदवार को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई न हो, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
टीएमसी ने विपक्ष पर लगाया ये आरोप
सत्तारूढ़ टीएमसी ने इस प्रदर्शन के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताया है. टीएमसी का कहना है कि विपक्ष राज्य में अशांति फैलाना चाहती है और माहौल बिगाड़ने के लिए उसने इस प्रदर्शन को हवा दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved