नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल सीआईडी (West Bengal CID) ने बुधवार को दिल्ली पुलिस पर (On Delhi Police) एक अदालती आदेश के तहत (Under a Court Order) तलाशी लेने से रोकने (Stopped From Being Searched) का आरोप लगाया (Charged up)।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचला थाना मामला संख्या 276/22 की जांच के क्रम में सीआईडी की एक टीम कोर्ट के आदेश पर जांच के लिए दिल्ली गई थी, जिसे डीसीपी दक्षिण पश्चिम दिल्ली के निर्देश पर अपना काम करने से रोक दिया गया ।
सीआईडी ने आगे कहा कि वो झारखंड के तीन विधायकों के पास से भारी मात्रा में बरामद की गई नकदी की जांच कर रही है। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया, पश्चिम बंगाल की सीआईडी टीम को अपना काम करने से रोकने से महत्वपूर्ण सबूत गायब हो जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर होगी, जिन्होंने तलाशी को रोका।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे जल्द ही अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया साझा करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved