कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मंगलवार को अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार कर सकती हैं। उम्मीद है कि वह वित्त विभाग अपने पास रखेंगी और चंद्रिमा भट्टाचार्य (Chandrima Bhattacharya) को उस विभाग में राज्य मंत्री बना सकती हैं। सरकार के एक शीर्ष सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वहीं, पूर्व वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा को सलाहकार बनाया जा सकता है। मित्रा ने अपने खराब स्वास्थ्य के कारण मंत्री के रूप में बने रहने में असमर्थता व्यक्त की थी।
सूत्र ने बताया कि पिछले सप्ताह सुब्रत मुखर्जी के आकस्मिक निधन के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता और कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय को पंचायत विभाग का प्रभार दिया जा सकता है।
उत्तर बंगाल की दिनहाटा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में 1.64 लाख के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल करने वाले उदयन गुहा को मंत्री बनाए जाने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved