कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ‘नबन्ना चलो अभियान’ के दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में पार्टी आज मौन मार्च निकालेगी। बता दें कि बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के विरोध में गुरुवार को ‘नबन्ना चलो अभियान’ के दौरान कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने पानी की बौछार, आंसू गैस के इस्तेमाल के साथ-साथ लाठियां भी भांजी। अब तक 113 बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में बीजेपी ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला तो वहीं राज्य सरकार ने कहा है कि बिना अनुमति के मार्च निकाला गया और यह महामारी ऐक्ट के मानकों के दायरे में नहीं था। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की पिटाई, उन पर देशी बम फेंकना और विरोध मार्च पर वाटर कैनन का बलपूर्वक प्रयोग ममता बनर्जी की हताशा को दर्शाता है क्योंकि वह जानती हैं कि सत्ता में उनके दिन गिनती के बचे हैं।
‘नबन्ना चलो’ मार्च में थे करीब एक लाख लोग
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘पार्टी की ओर से बताया गया कि अब तक 115 बीजेपी कायकर्ता बंगाल में राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए हैं। इसमें पुलिस की ओर से कोई प्रमाणिक कार्रवाई नहीं हुई। आज (सोमवार) के मार्च में लगभग एक लाख लोग थे। हमारे तकरीबन 1500 कार्यकर्ता इसमें घायल हुए हैं।’
‘देश की सबसे भ्रष्ट सरकार आज बंगाल में’
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रमुख तेजस्वी सूर्या ने कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई पर कहा कि भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार आज बंगाल में है। इस सरकार के विरोध में जो युवा आवाज उठाता है, उसकी राजनैतिक हत्या कर दी जाती है। पिछले 2 सालों में 120 से भी अधिक बीजेपी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई।
कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
बीजेपी के ‘नबन्ना मार्च’ के दौरान गुरुवार को उस समय पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई जब भगवा दल के सदस्यों ने बैरिकेड को लांघने का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। राज्य में खराब होती कानून-व्यवस्था के खिलाफ कोलकाता और हावड़ा से बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ तक मार्च का आयोजन किया था।
बीजेपी के ‘नबन्ना मार्च’ के दौरान हावड़ा के संतरागाछी में कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारों, आंसू गैस का इस्तेमाल करने के साथ-साथ लाठियां भांजी। इसमें बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजू बनर्जी और सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो घायल हो गए। कोलकाता के हेस्टिंग्स इलाके में भी पुलिस ने लाठी-चार्ज किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved