कूच बिहार। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूच बिहार (Cooch Behar) में TMC के एक नेता द्वारा भाजपा (BJP) की एक महिला नेता (woman leader) को कथित तौर पर घसीटने, पीटने और नग्न (beaten and stripped naked) करने के बाद सनसनी फैल गई। टीएमसी नेता ने कथित तौर पर पार्टी की महिला मोर्चा विंग की सदस्य भाजपा नेता से पूछा कि अल्पसंख्यक समुदाय से होने के बावजूद वह भगवा पार्टी में क्यों हैं। हालांकि, TMC ने आरोपों को झूठा बताया और दावा किया कि बीजेपी ‘प्रचार’ के लिए इसे गढ़ रही है।
4 लोग किए गए गिरफ्तार
महिला ने माथाभांगा के घोक्साडांगा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने शिकायत की है कि 25 जून को जब वह खेत में काम करने जा रही थी तो कुछ TMC महिला कार्यकर्ताओं ने उसे घेर लिया और नंगा कर पीटा। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसे इसलिए पीटा गया क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय से थी और फिर भी भाजपा की सदस्य थी। उसने दावा किया कि उसकी साड़ी उतार दी गई और बाद में उसे नदी में फेंक दिया गया। कथित तौर पर उसे लगभग एक किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो महिला के बेहोश होने के बाद उसे घर पर ही छोड़ दिया गया।
भाजपा ने दावा किया कि पुलिस ने शुरू में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। बाद में उन पर दबाव डालने के बाद शिकायत स्वीकार की गई और FIR दर्ज की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष सुकुमार राय ने कहा, ”राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया। शुरुआत में पुलिस शिकायत नहीं लेती थी। हमने पुलिस महानिदेशक से शिकायत की है। आख़िरकार दबाव में आकर पुलिस ने शिकायत दर्ज की। ये सिर्फ एक घटना नहीं है। हर जगह टीएमसी नेता बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करते रहते हैं। यह उनकी जमीनी संस्कृति है। आपको बता दें कि सत्तारूढ़ दल ने सभी आरोपों से इनकार किया है।”
टीएमसी का आया बयान
कूचबिहार जिला तृणमूल अध्यक्ष गिरींद्रनाथ बर्मन ने कहा, ”तृणमूल का इस घटना से कोई संबंध नहीं है। कई बार देखा गया है कि बीजेपी ने ऐसे झूठे केस बनाए हैं। ये भी ऐसी कोई घटना है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी।’ इसके अलावा, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी घटना का स्वत: संज्ञान लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved