कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सरकार गठन का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी ने इसबार कई सीटों पर ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जो लाइमलाइट से तो दूर हैं लेकिन आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ऐसी ही एक उम्मीदवार का नाम है चंदना बैउड़ी। अत्यंत साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली चंदना (Chandna) के पति राजमिस्त्री का काम करते हैं और नियमित मजदूरी से ही इनका घर चलता है। भाजपा ने चंदना को सालतोड़ा विधानसभा केंद्र से पार्टी उम्मीदवार बनाया है। बुधवार को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया और चुनाव प्रचार के लिए मैदान में भी उतर चुकी हैं।
चंदना के प्रचार में बहुत अधिक चमक-दमक नहीं है। वे साधारण तरीके से सस्ती साड़ी, पैर में हवाई चप्पल और चेहरे पर मास्क लगाकर घर-घर घूम रही हैं तथा आधी आबादी से खुद को जिताने की अपील कर रही हैं।
चंदना का कहना है कि वे अगर जीतती हैं तो क्षेत्र का विकास तो करेंगी ही महिलाओं की सुविधाओं के लिए विशेष तौर पर काम करेंगी। उन्होंने कहा कि बंगाल की संस्कृति रही है कि यहां जो भी जीतता है वह लूट-खसोट, सिंडिकेट और हिंसा को बढ़ावा देने लगता है लेकिन अगर वे जीतेंगी तो इन तमाम कुप्रथाओं को बंद कर दिया जाएगा। उनका एकमात्र मुद्दा विकास है और लोगों के बीच इसी मुद्दे को लेकर जा रही हैं। (हि.स.)