img-fluid

पश्चिम बंगाल : भूकंप से सुबह-सुबह कांपी बंगाल की खाड़ी, कोलकाता में भी महसूस किए गए झटके

  • February 25, 2025

    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के बाद अब कोलकाता (Kolkata) सहित पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कई इलाकों में धरती भूकंप (earthquake) के कारण कांप गई है. यहां सुबह-सुबह 6.10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके ओडिशा के कई इलाकों में भी महसूस किए गए हैं.


    बताया जा रहा है कि जिस समय भूकंप आया, तब सुबह का वक्त होने के कारण ज्यादातर लोग घरों में सो रहे थे. लेकिन भूकंप के झटकों की वजह से लोग उठकर घर के बाहर खाली मैदान में इकट्ठा हो गए. भूकंप के कारण हुए नुकसान के बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

    दहशत में घरों से निकल गए लोग
    बता दें कि हाल ही में 17 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. तब कई सेकंड तक धरती डोलती रही थी और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल गए थे.

    4.0 मापी गई थी भूकंप की तीव्रता

    राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई थी, जिसका केंद्र दिल्ली के पास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ.

    Share:

    ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबर्दस्त फॉर्म में है न्यूजीलैंड टीम, 3 बल्लेबाज लगा चुके सेंचुरी

    Tue Feb 25 , 2025
    नई दिल्ली । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025(ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल (Semi-finals)में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड(New Zealand) ने जगह बनाई है। दोनों ही टीमें दमदार खेल दिखा रही है। न्यूजीलैंड की टीम तो तूफान मेल बनी हुई है, क्योंकि टीम की ओर से दो मैचों में तीन बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं। आपको जानकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved