नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के बाद अब कोलकाता (Kolkata) सहित पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कई इलाकों में धरती भूकंप (earthquake) के कारण कांप गई है. यहां सुबह-सुबह 6.10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके ओडिशा के कई इलाकों में भी महसूस किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि जिस समय भूकंप आया, तब सुबह का वक्त होने के कारण ज्यादातर लोग घरों में सो रहे थे. लेकिन भूकंप के झटकों की वजह से लोग उठकर घर के बाहर खाली मैदान में इकट्ठा हो गए. भूकंप के कारण हुए नुकसान के बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
दहशत में घरों से निकल गए लोग
बता दें कि हाल ही में 17 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. तब कई सेकंड तक धरती डोलती रही थी और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल गए थे.
4.0 मापी गई थी भूकंप की तीव्रता
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई थी, जिसका केंद्र दिल्ली के पास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved