कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा में (In West Bengal Assembly) हिंसाग्रस्त मणिपुर की स्थिति पर (On Violent Manipur’s Situation) तृणमूल कांग्रेस के विशेष प्रस्ताव पर (On Trinamool Congress’ Specific Resolution) सोमवार को (On Monday) चर्चा होगी (Will be Discussed) ।
हालांकि तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व और राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सोवन्देब चट्टोपाध्याय ने पहले घोषणा की थी कि मणिपुर पर प्रस्ताव विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र के दौरान पेश किया जाएगा, लेकिन तब प्रस्ताव लाने की तारीख का उल्लेख नहीं किया गया था। हालांकि, सोमवार के लिए सदन के कामकाज की ताज़ा सूची ने पुष्टि की है कि प्रस्ताव उस दिन चर्चा के लिए आएगा। समझा जाता है कि चट्टोपाध्याय प्रस्ताव पेश करेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चर्चा में भाग लेने के लिए सोमवार को सदन में मौजूद रहेंगी।
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से अन्य वक्ताओं में विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक निर्मल घोष, उप मुख्य सचेतक तापस रे और राज्य मंत्री बीरबाहा हांसदा समेत अन्य शामिल होंगे। फैशन से राजनेता बनीं और भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल प्रस्ताव पर चर्चा में अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगी। ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (एआईएसएफ) के एकमात्र प्रतिनिधि नौशाद सिद्दीकी भी चर्चा में भाग लेने वाले हैं।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि प्रस्तावों पर चर्चा को लेकर सोमवार को सदन का माहौल काफी हंगामेदार रहने की संभावना है। जबकि ट्रेजरी बेंच के वक्ता मणिपुर मुद्दे पर केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ तीखा हमला करेंगे, विपक्षी बेंच निश्चित रूप से पश्चिम बंगाल में महिलाओं की हिंसा और उत्पीड़न की घटनाओं का हवाला देकर इसका मुकाबला करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved