कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections ) के दौरान राज्य में भारतीय जनता पार्टी (bjp) के केंद्रीय नेताओं का जमघट जारी है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Prime Minister Narendra Modi and Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) बंगाल में होंगे। दोनों नेता अलग-अलग जगहों पर जनसभाएं करने वाले हैं। उधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) भी आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
उम्मीद की जा रही है कि भाजपा नेताओं की जमसभाओं में उनके निशाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) होंगी। प्रदेश भाजपा की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली जनसभा अपराहन 2:45 बजे हुगली जिले के हरिपाल नंदाकुटी मैदान में होनी है। उनकी दूसरी जनसभा राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में होगी। इसी तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की पहली जनसभा सुबह 10:00 बजे हावड़ा जिले के उलूबेरिया पूर्व विधानसभा क्षेत्र में होनी है। दूसरी जनसभा हावड़ा के ही गुलमोहर रेलवे मैदान में तय है। योगी की तीसरी जनसभा अपराह्न 2:00 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर के फलता विधानसभा क्षेत्र में होगी। फिर वे 3:15 बजे कुलतली में लोगों को संबोधित करेंगे। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved