कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना के नरेन्द्रपुर में एक कंपनी के प्लांट में अमोनिया गैस लीक (ammonia gas leak) होने का मामला सामने आया है. गैस लीक होने से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. लोग यहां वहां भागने लगे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने से 2 लोगों की हालत गंभीर हो गई है. बताया जा रहा है कि पेप्सी कंपनी के प्लांट में गैस लीक हुई है.
ये घटना शाम के वक्त हुई है. गैस लीक होने से प्लांट और आस पास के इलाक़े में अफ़रातफ़री मच गई. इसकी सूचना उच्चाधिकारियों के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलने पर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है. अमोनिया गैस के रिसाव से 2 लोगों की हालत खराब हो गई. वहीं प्लांट में मौजूद कर्मचारी बाहर की ओर भागे. कंपनी में अफरातफरी मच गई. हालात पर काबू पाने के लिए दमकल की टीमें लगी हुई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
इससे पहले यूपी के अलीगढ़ में मीट की एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था. जिसकी वजह से कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती लोगों में कई महिलाएं भी शामिल थीं. जिस कंपनी में अमोनिया गैस लीक हुई है, वहां मीट पैकेजिंग का काम किया जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved