• img-fluid

    पश्चिम बंगाल : अलपन बंदोपाध्याय बोले-जो ममता बनर्जी ने कहा, वो किया

  • June 04, 2021

    कोलकाता। मोदी सरकार (Modi government) और ममता सरकार (Mamta Government) के बीच जारी तनातनी के बीच राज्य के पूर्व चीफ सेक्रेटरी अलपन बंदोपाध्याय (Former Chief Secretary of State Alapan Bandopadhyay) ने भारत सरकार(Indian Government) को नोटिस का जवाब (reply to notice) भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने वही किया जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने उन्हें निर्देश दिया। अलपन बंदोपाध्याय (Alapan Bandopadhyay) यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया कि प्रधानमंत्री के साथ निर्धारित बैठक वाले दिन वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के साथ थे और उत्तर-दक्षिण 24 परगना में हवाई सर्वेक्षण कर रहे थे। अलपन बंदोपाध्याय (Alapan Bandopadhyay) ने कहा कि वे इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर यास तूफान प्रभावित क्षेत्र दीघा भी गए थे।
    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पिछले महीने चक्रवाती तूफान यास से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद बंगाल में एक बैठक बुलाई थी और इस बैठक में अलपन बंदोपाध्याय को भी शामिल होने को कहा गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे। इसके बाद केंद्र सरकार ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तीन दिन के भीतर उनसे बैठक में शामिल ना होने का कारण मांगा था। इतना ही नहीं इसके बाद केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने अलपन को दिल्ली बुलाया, लेकिन ममता बनर्जी ने उन्हें दिल्ली नहीं भेजा।



    दरअसल केंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण के चेयरमैन भी हैं और अलपन बंदोपाध्याय की ये हरकत कानूनी तौर पर दिए गए दिशा निर्देशों के खिलाफ थी। इसलिए अलपन बंदोपाध्याय को आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51(b) के तहत नोटिस भेजा गया और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया।
    केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के दिल्ली तबादले और उन्हें सोमवार को दिल्ली पहुंचने के आदेश की अवज्ञा करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा दांव चला था। ममता बनर्जी ने अलपन के रिटायर होने के बाद उन्हें अपना सलाहकार नियुक्त कर लिया। वे अगले तीन साल तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार रहेंगे।
    अलपन बंदोपाध्याय 1987 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं। वे ममता बनर्जी को हमेशा ‘मैडम सीएम’ कह कर पुकारते हैं और यहां तक कि बैठक में सीएम के आने पर वह कुर्सी से खड़े हो जाते हैं। हालांकि सीएम ममता बनर्जी उन्हें इसके लिए कई बार टोक चुकी हैं कि वे ऐसा न किया करें। बंदोपाध्याय नियमों का पालन करने वाले अधिकारी हैं और उनके प्रशासकीय अनुभव की ममता भी दाद देती हैं।

    Share:

    विंडसर कैसल में अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

    Fri Jun 4 , 2021
    लंदन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) जब जी-7 समूह देशों (G-7 group countries) के नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन की यात्रा पर आएंगे तो ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय(Britain’s Queen Elizabeth II) विंडसर कैसल (Windsor Castle) में उनसे मुलाकात करेंगी। महारानी के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) से जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved