img-fluid

West Bengal : मुर्शिदाबाद हिंसा प्रभावित इलाकों में BSF की 9 और CRPF की 8 कंपनियां तैनात

  • April 14, 2025

    मुर्शिदाबाद.  पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में हुई हिंसा (violence) के बाद इलाके में सुरक्षा बलों (Security Forces) को तैनात किया गया है. हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी 9 बीएसएफ (BSF ) और 8 सीआरपीएफ (CRPF) कंपनियां (companies) मौजूद हैं. बीएसएफ एडीजी रवि गांधी (ADG Ravi Gandhi) आज से मालदा और मुर्शिदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वे आज इलाके में पहुंचेंगे और हिंसा प्रभावित जगहों सूती, समसेरगंज, जंगीपुर का दौरा करेंगे. रविवार को बीएसएफ और आरोपियों के बीच विवाद बढ़ने की आशंका नजर आई लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई की वजह से मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ा.


    पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई. इस दौरान कई इलाकों में पथराव-आगजनी की खबरें सामने आईं. हिंसा में अब तक 3 की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इलाके में शांति बहाल करने के लिए पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है.

    पहले सूती में भड़की थी हिंसा
    मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को हुई हिंसा के निशान अभी मिटे भी नहीं थे, उसके बाद फिर से हिंसा भड़की. इस हिंसा में इलाके के दो लोगों की हत्या हुई, जो पिता-पुत्र थे. मुर्शिदाबाद के सूती में शुक्रवार को हिंसा की शुरुआत हुई थी. शुक्रवार की नमाज़ के बाद वक़्फ़ कानून के ख़िलाफ़ हज़ारों लोग सड़कों पर उतर पड़े और एनएच-34 को ब्लॉक कर दिया. जब पुलिस ने नेशनल हाईवे से अवरोध हटाने की कोशिश की तो पुलिस के साथ भीड़ का टकराव हुआ.

    Share:

    IPL 2025, DC vs MI :लगातार तीन रन आउट ने बिगड़ा दिल्ली कैपिटल्स का खेल, मुंबई इंडियन ने डीसी को रोमांचक मैच में हराया

    Mon Apr 14 , 2025
    नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स (DC) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लगातार चार मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला थम गया. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले (thrilling match) में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 13 अप्रैल (रविवार) को दिल्ली के अरुण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved