img-fluid

West Bengal : किचन से निकले 17 जहरीले सांप, दहशत में आया परिवार

July 16, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अलीपुरद्वार जिले में एक घर के किचन (home kitchen) से 17 जहरीले सांप (17 Poisonous Snake) निकले हैं. काले रंग के ये सांप के बच्चे चूल्हे के बगल में मौजूद एक छेद में थे. काले रंग के इन सांपों को देखकर पूरा परिवार दहशत में आ गया.

दरअसल, किचन में मौजूद इन सांपों को सबसे पहले वहां खाना बना रही महिला ने देखा. बड़ी संख्या में जहरीले सांपों को एक साथ देखने के बाद वह तुरंत वहां से बाहर की तरफ भाग गईं. यह घटना अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम ब्लॉक के खोवादंगा गांव की है. इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.


महिला किचन में खाना बनाने के लिए गई थी. जैसे ही उसने चूल्हा जलाकर उसमें चावल का बर्तन चढ़ाया, वैसे ही एक-एक करके पास के छेद से सांप बाहर आने लग गए. घर में रहने वाले सुबीर बाबू ने बताया कि कुछ ही देर में किचन में कुछ सांप फैल गए. परिवार ने इसके बाद चिल्लाना शुरू किया और लोगों को बुलाने लगे. इसके बाद पास में मौजूद बाजार के कुछ लोग उनके घर आ गए.

इसके बाद बक्सा टाइगर रिजर्व अथॉरिटी की सांप रेस्क्यू टीम की जानकारी दी गई. सांपों की खबर फैलते ही दो लोग और आ गए, जिन्होंने किचन से सांपों को बाहर करने का काम शुरू किया. उन्होंने सबसे पहले किचन से 8 सांपों को बचाया और फिर दो समूहों के सदस्यों ने छेद में और खुदाई करना शुरू कर दिया. पांच और सांपों को बचाया गया. इसके बाद, जैसे ही पानी डाला गया, चार सांप बाहर आ गए.

सांप को बचाने की कोशिश कर रहे रोहित कर और मानवेंद्र ने बताया कि सांप के बच्चे सिर्फ दो दिन के थे. गर्मी की वजह से ये बच्चे बाहर निकल गाए. सभी सांप छोटे हैं, लेकिन काफी जहरीले हैं. सांपों को बचाकर उन्हें नजदीक की सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया गया.

Share:

Kriti Sanon ने फिल्म मिमी के लिए बढ़ाया 15 किलो वजन, बताया क्या थी डाइट

Fri Jul 16 , 2021
नई दिल्ली। अभिनेत्री कृति सेनन (Actress Kriti Sanon) जल्द ही फिल्म मिमी (film mimi) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कृति एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक अंग्रेज कपल की सरोगेट बनती हैं. मिमी के किरदार में ढलने के लिए कृति को अपना 15 किलो वजन बढ़ाना (gain 15 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved