• img-fluid

    पश्चिम बंगाल : बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतरे, 9 की मौत, 45 घायल

  • January 14, 2022

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे(Bikaner-Guwahati Express derails) में अब तक 9 लोगों की मौत (9 people died) हो चुकी है. वहीं, 45 लोग जख्मी (45 people injured) हुए हैं. दरअसल, प बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (Bikaner-Guwahati Express derails) के 12 कोच पटरी से उतर गए (12 coaches derailed) थे. इनमें से कुछ पलट भी गए थे. घायलों में 7 लोग NBMCH, 7 मेनगरी आरएच और 28 को जलपाईगुड़ी एसएसएच अस्पताल में भर्ती किया गया है.



    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, यह हादसा शाम 5 बजे अलीपुरद्वार मंडल में हुआ. जलपाईगुड़ी जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बसु ने बताया कि इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई. 5 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. जबकि 2 लोगों की मौत हॉस्पिटल में हुई.
    उन्होंने बताया कि 45 लोग जख्मी हैं. उनमें से कुछ की हालत गंभीर है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज मयनागुड़ी और जलपाईगुड़ी के अस्पताल में चल रहा है. रेलवे ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलवे के मुताबिक, रेस्क्यू अभियान पूरा हो चुका है.

    ट्रेन पर 1,053 यात्री थे सवार
    हादसे के वक्त ट्रेन पर 1,053 यात्री सवार थे. स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर जीपी सिंह ने कहा, फंसे हुए यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गुवाहाटी लाया जा रहा है. उधर, असम पुलिस भी मौके पर पहुंच रही है, ताकि असम के घायल लोगों की मदद की जा सके.

    सीएम ममता बनर्जी ने पीएम को दी पूरी जानकारी
    उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को इस हादसे के बारे में जानकारी दी. ममता बनर्जी पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक में मौजूद थी. इस दौरान उन्होंने पीएम को रेल हादसे की जानकारी दी.

    पीएम ने जताया शोक
    इसके बाद पीएम दी ने ट्वीट कर कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और हादसे की जानकारी ली. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. उधर, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. जबकि गंभीर घायलों को 1 लाख रुपए और कम जख्मी यात्रियों को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.

    राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दुख व्‍यक्‍त किया
    उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने भी हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्. के दो मंत्रियों भंवर सिंह और गोविंद राम मेघवाल को प बंगाल में हादसे की जगह पर जाने के लिए कहा. ताकि राहत कार्यों में वे राजस्थान सरकार की ओर से मदद कर सकें.

    9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट
    रेलवे ट्रैक पर हादसे के चलते 9 ट्रेनों को वैकल्पिक रूट से डायवर्ट किया गया है. इनमें गुवाहाटी-हावड़ा सराय एक्सप्रेस (12346 ), कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस(12505), कामाख्या-एलटीटी एसी एक्सप्रेस (12520), गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस (15632), नई दिल्ली-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस (20502), सियालदह-अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस (13173 ), लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15910), त्रिवेंद्रम-सिलचर एक्सप्रेस (12507) और नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस (22450) शामिल हैं.

    हेल्पलाइन नंबर जारी
    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर एक्टिव कर दिया है. इन नंबरों पर कॉल करके परिजन अपने-अपने लोगों की स्थिति जान सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर हैं: गुवाहाटी: 03612731622/23, कटिहार: 06452230692, 9002041952, 9608815880 न्यू जलपाईगुड़ी: 9002041951, 9002041955, अलीपुरद्वार: 03564234206/234216/255190.

    Share:

    आर्थिक राशिफल : मकर संक्रांति के दिन इन राशि वालों की सुधरेगी आर्थिक स्थिति, जानिए कार्यों के शुभ मुहूर्त

    Fri Jan 14 , 2022
    नई दिल्ली। आज (Economic Horoscope: Makar Sankranti) चंद्रमा वृष राशि (शुक्र द्वारा शासित) में रहेगा। यह रोहिणी नक्षत्र (चंद्रमा द्वारा शासित) में स्थित होगा। इस दौरान शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि चालू रहेगी जो कि प्रकृति की गतिविधियां (nature activities), व्यापार स्थिरता और विकास (business stability and growth) के लिए शुभ है। मेष, सिंह, तुला, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved