img-fluid

ड्राय डे पर बेच रहे थे शराब, गिरफ्तार

March 26, 2024

  • आबकारी द्वारा दो आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया

इंदौर। आचार संहिता घोषित होने के साथ ही आबकारी विभाग द्वारा अपने कार्रवाई तेज कर दी है। इस दौरान कल होली पर ड्राय डे होने के बावजूद कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे थे। सूचना पर विभाग के टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक होली पर ड्राय डे पर सभी शराब दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए विभाग का अमला सक्रिय था। इस दौरान सूचना मिली कि एक युवक केसरबाग रोड पर शराब बेच रहा है। इस पर टीम ने छापा मारते हुए सुमित मुरझानी पिता अनिल मुरझानी निवासी नालंदा परिसर को केसरबाग रोड से पकड़ा। उसके पास से 26 बॉटल व्हिस्की और 36 बॉटल बीयर की जब्त की गई। इसी तरह केशव विहार पर छापा मारते हुए यहां से गिरीश पिता आनंद गोयल को 8 पेटी देशी मसाला शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, वहीं इससे पहले रात को टीम ने पटेल नगर से आशीष सोलंकी पति सत्यनारायण सोलंकी के घर पर छापा मारते हुए यहां से 12 पेटी देशी और विदेशी शराब जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया।

Share:

लगातार तीसरी रात भी पारा 20 डिग्री के आगे

Tue Mar 26 , 2024
इंदौर। शहर में गर्मी का असर बढ़ रहा है। कल लगातार तीसरी रात न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के ऊपर बना रहा, जिससे रात को भी गर्मी का अहसास बना रहा, वहीं दिन का तापमान भी 36 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि कल से गर्मी और तेज होगी। विमानतल स्थित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved