img-fluid

कार में अवैध शराब रखकर रतलाम से नागदा आ रहे थे..बिरलाग्राम पुलिस ने उमरना फाटक से पकड़ा

March 17, 2022

नागदा। बिरलाग्राम पुलिस ने बुधवार शाम उमरना फाटक से अवैध शराब की पेटियों से भरी कार पकड़ी है। पुलिस ने कार, शराब की पेटियों सहित चार आरोपी भी पकड़े है। चारों आरोपी बिरलाग्राम सी-ब्लॉक टापरी क्षेत्र के बताएं जा रहे हैं। आरोपियों से तीन नाबालिग हैं। मामले में पुलिस ने कार, शराब की पेटियां जब्त कर आरोपियों पर केस दर्ज किया है। सीएसपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी आरके सिंगावत के निर्देशन में की गई कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पुष्पराज, प्रकाश यादव, आरक्षक जितेंद्रसिंह सेंगर का सहयोग रहा। पुलिस ने बताया रघुवीरसिंह गोसर निवासी सी-ब्लॉक टापरी (18) अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ अल्टो कार क्रमांक एमपी 09 सीई 1628 मेें देशी शराब की लगभग 10 पेटियां रखकर रतलाम से नागदा के लिए निकला था। तभी बिरलाग्राम पुलिस को मुखबीर से इसकी सूचना मिली। सूचना पर बिरलाग्राम पुलिस की टीम उमरना फाटक पहुंची। यहां मुखबीर द्वारा बताएं नंबर की कार खड़ी मिली।


पुलिस ने कार की तलाशी ली तो इसमें से शराब की पेटियां मिली। जिसकी कीमत लगभग 42 हजार रुपए है। पुलिस ने कार, शराब की पेटियां सहित चारों युवकों को पकड़ा। पुलिस के अनुसार बाकी तीन नाबालिग आरोपियों की उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने चारों युवकों पर केस दर्ज किया है।

Share:

मंडियों में मिल रहे हैं गेहूँ के अच्छे दाम..समर्थन मूल्य पर खरीदी में नहीं बेचेंगे अपनी फसल किसान

Thu Mar 17 , 2022
2300 रुपए क्विंटल तक गेहूँ खरीद रहे हैं व्यापारी-समर्थन मूल्य का भाव 2015 प्रति क्विंटल है उज्जैन। जिले में पिछले महीने फसल कटाई का काम शुरू ही हुआ है लेकिन गेहूँ की फसल की जोरदार आवक मंडी में हो रही है। प्रतिदिन 25000 से लेकर 38000 बोरी की आवक मंडी में हुई है और किसानों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved