इंदौर। माल चोरी करने के बाद आमतौर पर अपराधी माल को बेच देते हैं, लेकिन एक चोर ऐसा भी था, जिसने लाखों रुपये की चोरी तो की, लेकिन चोरी में लेकर गया एक लैपटॉप उसके उपयोग नहीं था, जिसे वह उसी घर में रखने पहुंचा और कैमरे में कैद होकर पकड़ा गया, उससे लाखों रुपये का माल जब्त किया।
तिलक नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बृजेश्वरी एनएक्स में कल सॉफ्टवेयर इंजीनियर अरुण नागोरी के यहां चोर ने दिनदहाड़े घर में घुसकर 5 लाख से अधिक का माल जिसमें सोना चांदी के आभूषण 70 हजार रुपए लगदी चुरा लिए थे। इसी चोर ने पास के फ्लैट में रहने वाले कोटक महिंद्रा कंपनी के मैनेजर गोरांग सोनी के यहां भी चोरी की वारदात की थी और वहां से लैपटाप और अन्य सामान ले गया था। पुलिस को जब इसकी सूचना लगी तो पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दीपक फरकले निवासी रामकृष्ण बाग कैमरे में कैद हो गया। उसे गिरफ्तार कर उससे चोरी का माल बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि लाखों रुपये के मामल के साथ उसने एक लैपटाप भी चुराया था, उसके उपयोग का नहीं था और उसी को रखने वापस गया और उसकी पहचान हो गई। अन्य चोरियों में भी उससे पूछताछ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved