• img-fluid

    गए थे गुजरात में उपचार कराने लेकिन सूने मकान में हो गई वारदात

  • April 02, 2023

    • पड़ोसियों ने देखा तो सूचना दी-दामाद ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई

    उज्जैन। सांदीपनि नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मी अपना ईलाज कराने के लिए गुजरात गए हुए हैं और उनका घर सूना पाकर अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर घुसे और वहां से सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी चुरा ले गए। पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा तो उनके दामाद को सूचना दी जिस पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर जाँच शुरू कर दी है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि सांदीपनि ढाँचा भवन निवासी सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मी हेमंत दीक्षित 10 दिन पहले ईलाज कराने के लिए गुजरात गए थे। इस दौरान उनका घर सूना पड़ा हुआ था। इस मौके का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर घर में घुसा और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने एक जोड़ मगंलसूत्र, सोने की अंगूठी एवं अन्य जेवर सहित 50 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया।



    पूरे घर को चोरों ने उथल पुथल कर दिया। घटना 31 तारीख की रात को हुई। कल जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो उनके दामाद संजय भट्ट निवासी सिलीकॉन सिटी इंदौर रोड को दी। इस पर वह घर पहुँचा और अंदर जाकर देखा जहाँ पूरा घर बिखरा मिला और अलमारी खुली पड़ी थी तथा उसमें से जेवर और नगदी गायब थे। घटना की सूचना मिलने के बाद चिमनगंज मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आज क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों का पता लगाया जाएगा। अज्ञात बदमाश उक्त घर से डेढ़ लाख से अधिक का सामान चुराकर ले गए हैं।

    Share:

    साधु संतों ने इंदौर हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी

    Sun Apr 2 , 2023
    उज्जैन। इंदौर में हुए हादसे में मृतकों की आत्म शांति के लिए संत, महंतों द्वारा भगवान महाकाल से मृतकों की आत्मा की शंाति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने इस पूरे मामले में इंदौर के सिस्टम को दोषी बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारा भी काम है कि मंदिरों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved