• img-fluid

    कुएं, बावडिय़ों को मिला जीवनदान, पहले सफाई फिर मुंडेरे बनाईं

  • April 05, 2023

    • पहले कुए बावडिय़ों को मिट्टी से भरने के निर्देश अब जीवनदान की तैयारी

    इंदौर (Indore)। स्नेहनगर (Snehnagar) में हुए हादसे और 36 मौतों के बाद अब प्रशासन और नगर निगम का अमला होश में आ गया है। नगर निगम ने जहां विभिन्न क्षेत्रों के कुएं बावडियों पर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है, वहीं उन्हें जीवनदान भी दिया जा रहा है। 36 मौतों के बाद जागे प्रशासन के अधिकारियों के बीच में अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 31 मार्च को जारी किए गए निर्देश में सभी बावडिय़ों को भरे जाने का उल्लेख किया गया है। इसके बाद एक सिरे से सभी बावडिय़ों को मिट्टी से भरा जा रहा है, लेकिन कल जिला प्रशासन ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कुएं और बावडिय़ों की सूची का मंथन करने के साथ ही कलेक्टर ने नगर निगम के कर्ताधर्ताओं को शहरी क्षेत्र के 571 व ग्रामीण क्षेत्र के 726 कुएं-बावडियों को चैतन्य और पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनता द्वारा की जा रही शिकायतों को लेकर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन जारी करने के निर्देश दिए हैं।

    स्कूलों और धर्मस्थलों की लिस्ट तैयार
    पटवारियों के अमले ने सभी गांवों, तहसीलों और शहरी क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे की जांच कर कुएं और बावडिय़ों की सूची तैयार की है, जिसमें सडक़ किनारे, बगीचे, स्कूल, हास्पिटल व धार्मिक स्थलों की जानकारी सबसे ज्यादा सामने आ रही है। अब कलेक्टर ने ऐसे लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जहां से अतिक्रमण को हटाने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। इसके लिए विशेष टास्क फोर्स बनाकर कार्य किए जाने की रणनीति तैयार की जा रही है। ज्ञात हो कि स्नेहनगर में जिस बावड़ी में 36 लोगों की जान गई थी, उसे नगर निगम ने भर दिया है और कल उस पर बगीचा बनाने की कार्रवाई करते हुए पौधारोपण भी कर दिया।


    आवेदक खुद पहुंच रहे
    कलेक्टर कार्यालय में कल तीन से अधिक लोगों ने पहुंचकर सीधे कलेक्टर से कुएं और बावडिय़ों पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई। सुशीला पति सेवाराम न्यू देवास रोड पाटनीपुरा ने कुएं के ऊपर कब्जा कर क्षेत्र के व्यक्ति द्वारा दुकान का निर्माण कार्य करने की शिकायत की। कलेक्टर ने तत्काल निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर के अनुसार नगर निगम, नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों से शिकायतें आ रही हैं, जिन्हें कम्पाइल करने के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन को मिली शिकायतें नगर निगम को कार्रवाई के लिए दी जाएंगी।

    Share:

    नाबालिग की हत्या में पिता-पुत्र गुजरात से धराए

    Wed Apr 5 , 2023
    इंदौर (Indore)। पीथमपुर (Pithampur) से नाबालिग को अगवा कर बेचने के प्रयास में असफल होने के बाद उसकी हत्या कर फरार हुए पिता-पुत्र को देर रात पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया, जबकि मां-बेटी को पुलिस कल ही पकड़ चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार शिप्रा पुलिस ने देवास के जगदीश गुर्जर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved