वेलिंगटन (Wellington)। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने यहां के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (second test match) के चौथे दिन श्रीलंका (Sri Lanka) को एक पारी और 58 रन (innings and 58 runs) से हराकर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-0 (two match test series 2-0) से अपने नाम कर ली। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 580 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 164 और दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए 358 रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 580 रन बनाकर की घोषित,विलियमसन और निकोल्स ने लगाया दोहरा शतक
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन (215) और हेनरी निकोल्स (नाबाद 215) रनों की बदौलत अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 580 रन बनाकर घोषित कर दी।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड को टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। 87 के कुल स्कोर पर कासुन राजिथा ने लैथम को प्रभात जयसूर्या के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। लैथम ने 21 रन बनाए।
इसके बाद विलियमसन और कॉनवे ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 118 के कुल स्कोर पर धनंजय डीसिल्वा ने कॉनवे को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया।
विलियमसन और निकोल्स ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 363 रनों की साझेदारी की। इस दौरान विलियसन ने अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। हालांकि 481 के कुल स्कोर पर विलियमसन को प्रभात जयसूर्या ने आउट कर श्रीलंका को तीसरी सफलता दिलाई। विलियमसन ने 296 गेंदों का सामना किया और 23 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 215 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली। 530 के कुल स्कोर पर रातिथा ने डेरिल मिचेल (17) को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। हालांकि इसके बाद निकोल्स और टॉम ब्लंडेल ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। निकोल्स ने जैसे ही अपना दोहरा शतक पूरा किया न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने पारी घोषित कर दी। निकोल्स 200 और ब्लंडेल 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।
श्रीलंका की ओर से कासुन राजिथा ने 2, धनंजय डीसिल्वा और प्रभात जयसूर्या ने 1-1 विकेट लिया।
श्रीलंका की पहली पारी 164 रनों पर सिमटी
जवाब में श्रीलंका के पहली पारी की शुरुआत खराब रही और केवल 34 रनों पर ओशादा फर्नांडो (06), कुशल मेंडिस (00), प्रभात जयसूर्या (04) और एंजेलो मैथ्यूज (1) पवेलियन लौट गए। फर्नांडो और मैथ्यूज को मैट हेनरी और मेंडिस को डग ब्रेसवेल ने अपना शिकार बनाया, जबकि जयसूर्या को टिम साउदी ने आउट किया। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (89) और दिनेश चांदीमल (37) ने 80 रनों की साझेदारी की। 114 के कुल स्कोर पर चांदीमल के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई और पूरी टीम 164 रनों पर सिमट गई।
पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी ने 3-3 व टिम साउदी, डग ब्रेसवेल और ब्लेयर टिकनर ने 1-1 विकेट लिया।
फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम ने दूसरी पारी में बनाए 358 रन, शतक से चूके धनंजय डीसिल्वा
इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पहली पारी की अपेक्षा दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (51), कुसल मेंडिस (50),दिनेश चांदीमल (62) और धनंजय डीसिल्वा (98) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, लेकिन टीम को पारी की हार से नहीं बचा सके। श्रींलकाई टीम दूसरी पारी में 358 रनों पर सिमट गई और एक पारी और 58 रन से मैच हार गई।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3, माइकल ब्रेसवेल ने 2 व डग ब्रेसवेल और मैट हेनरी ने 1-1 विकेट लिया।
हेनरी निकोल्स को उनकी नाबाद दोहरी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
बता दें कि दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से हराया था। विलियमसन जीत के हीरो रहे थे, जिन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved