वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 244 रन बना लिये हैं। जेसन होल्डर और जोशुआ दा सिल्वा वेस्टइंडीज को पारी की हार से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। होल्डर 60 और दा सिल्वा 25 पर नाबाद हैं।
वेस्टइंडीज की टीम अभी भी मेजबान टीम से 85 रन पीछे है। कीवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट ने अब तक तीन विकेट झटके हैं। तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 124 रन से आगे खेलना शुरू किया। टिम साउथी ने शेष दो विकेट जल्दी झटकर विंडीज की पहली पारी 131 पर समेट दी।
न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में टीम साउदी और काइल जैमिसन ने 5-5 विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड ने पहले पारी में 460 रन बनाए थे। इसके बाद, न्यूजीलैंड ने विंडीज को फॉलो-ऑन दिया।
विंडीज ने एक बार फिर खराब शुरुआत की और टीम ने अपने पहले दो विकेट सिर्फ 41 रन पर खो दिए। क्रैग ब्रैथवेट (24) और डेरेन ब्रावो (4) दोनों एक बार फिर असफल रहे। इन दोनों को बोल्ट ने पवेलियन भेजा। इन दोनों के आउट होने के बाद जॉन कैंपबेल और शमर ब्रूक्स ने विंडीज की पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 89 रनों की साझेदारी की। लेकिन जैसे ही विंडीज की पारी थोड़ी संभली,न्यूजीलैंड ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट हासिल कर वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन कर दिया और फिर से मैच में अपना दबदबा बना लिया।
ब्रूक्स (36) और कैंपबेल (68) को जैमिसन ने आउट किया, जबकि रोस्टन चेज़ को नील वैगनर ने पवेलियन वापस भेजा। जर्मेन ब्लैकवुड और कप्तान होल्डर फिर एक साथ क्रीज पर उतरे और दोनों ने मिलकर 36 रन की साझेदारी की, लेकिन 49 वें ओवर में बोल्ट ने ब्लैकवुड (20) को क्लीन बोल्ड कर दिया और वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट पर 170 रन हो गया। इसके बाद दा सिल्वा ने होल्डर के साथ मिलकर 74 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को संभाला। इसके बाद खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved