वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर छह विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं। पहला दिन हेनरी निकोलस के नाम रहा,जिन्होंने शानदार नाबाद शतक लगाते हुए 207 गेंदों पर 117 रन बनाये। उनके साथ काइल जेमिनसन एक रन बनाकर खेल रहे हैं। निकोलस ने अपनी पारी में अभी तक 15 चौके और एक छक्का लगाया है।
इस मुकाबले में टीम की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम (27) ने अपने सलामी जोड़ीदार टॉम ब्लंडल (14) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। शेनन ग्रैबिएल ने ब्लंडल और फिर चेमार होल्डर ने लाथम को आउट किया। तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये युवा बल्लेबाज विल यंग ने 43 रन बनाये। उन्हें गैब्रिएल ने आउट किया। यंग के आउट होने से पहले ही कीवी टीम ने अपने अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (9) को भी खो दिया था।
निकोलस और बीजे वाटलिंग ने फिर 55 रनों की साझेदारी की। वाटलिंग के 30 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद निकोलस ने डार्ली मिशेल के साथ 83 रन जोड़े। 43 रन बनाने वाले मिशेल 286 के कुल स्कोर पर होल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। विंडीज के लिए गैब्रिएल ने तीन विकेट लिए। चेमार होल्डर ने दो और अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved