नागदा। पूरे प्रदेश में पहले चरण में कुल 275 सीएम राईजिंग स्कूलों के निर्माण को मंजूरी मिली है, इनमें से एक स्कूल खाचरौद में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए 15 करोड़ की लागत से बनेगा जिसकी मंजूरी मिल चुकी है। इस स्कूल भवन हेतु शासन द्वारा दो एकड़ भूमि चयनित की गई है। यह स्कूल कक्षा 9 से 12वीं तक रहेगा, फिर धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा। यह जानकारी दिलीपसिंह शेखावत ने देते हुुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी चौहान द्वारा राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिये अगले तीन वर्षों में उच्च गुणवत्ता और सर्वसुविधायुक्त 9200 स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। सीएम राईजिंग स्कूल प्रदेश में 4 स्तरों पर खुलेंगे जो जिला, विकासखण्ड, संकुल और ग्रामों के समूह स्तरों पर संचालित होंगे।
इन राईजिंग विद्यालयों की 8 प्रमुख विशेषताएं होंगी। जिसमें अच्छी अधोसंरचना, हर विद्यार्थी के लिये परिवहन सुविधा, नर्सरी व केजी कक्षाएँ, शत प्रतिशत शिक्षक एवं अन्य स्टॉफ, स्मार्ट क्लास एवं डिजिटल लर्निंग, सुसज्जित प्रयोगशालाएँ एवं समृद्ध पुस्तकालय, व्यवसायिक शिक्षा और अभिभावकों की सहभागिता प्रमुख रहेगी। इसके पीछे कारण यह है कि प्रदेश में शासकीय स्कूलों का स्तर प्रायवेट स्कूलों के स्तर की बराबरी नहीं कर पा रहा था, जिससे गरीब तबके के विद्यार्थी शिक्षा में पिछड़ रहे थे। जिससे उन्हें सम्पन्न वर्ग के विद्यार्थियों की तुलना में सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी और वे कॉम्पीटिशन में पीछे रह जाते थे। इन विद्यार्थियों में असमानता का भाव पैदा हो रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved