महिदपुर। सत्यवीर तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर महिदपुर में जाट समाज के सामाजिक चल समारोह में अतिथियों और जाट समाज के परिवारजनों का स्थानीय आम्बेडकर चौक पर विधायक दिनेश जैन बोस मित्रमंडल द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
चल समारोह का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा सम्मिलित वरिष्ठ समाजजनों का साफा पहनाकर पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अजीत जैन, शहर अध्यक्ष सगीर बेग, जीतू मंडोरा, अरुण बुरड़, अनिल आंचलिया, कैलाश बगाना, जाकिर मंसूरी, इकबाल नागौरी, रईस कुरैशी, पीयूष सकलेचा, बाबा नागौरी, राहुल सोलंकी, शैलू जोशी, शकील पाकीजा, जीतू बाबा आदि उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved