• img-fluid

    कावड़ यात्रा का किया स्वागत

  • July 28, 2022

    महिदपुर। महिदपुर तहसील के ग्राम रसूलपुरा से एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के तत्वावधान में भव्य कावड़ यात्रा रसूलपुरा से महिदपुर के प्रमुख मार्गों से होकर धनवंतरि महादेव बैजनाथ पहुंची। कावड़ यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। दिन भर बारिश होने के बावजूद भी युवाओं का जोश कम नहीं हुआ।



    कावड़ यात्रा का स्नेहश्री गार्डन में डॉ. राजेश मेहता, प्रदीप पोरवाल, अशोक पोरवाल ने फरियाली, चाय का वितरण कर स्वागत किया। कावड़ यात्रा का रास्ते में नगरवासियों ने भी स्वागत किया व फल वितरित किए। कावड़ यात्रा के संयोजक कुंवर राम ठाकुर रसूलपुरा (सरपंच ग्राम पंचायत बनी) थे। राम ठाकुर ने बताया कि कावड़ यात्रा में और भी नवनिर्वाचित सरपंच का योगदान रहा है। ठाकुर ने कावड़ यात्रा का स्वागत करने वालों, कावड़ यात्रा में सहयोग करने वालों एवं महिदपुर प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। धनवंतरी महादेव बैजनाथ में भंडारे की व्यवस्था रखी थी जिसमें बैजनाथ के युवाओं का अहम योगदान रहा। जानकारी बबलू बना रसूलपुरा ने दी।

    Share:

    कांग्रेसियों की सेंध से घबराकर भाजपाईयों ने पार्षदों की बाड़ेबंदी की

    Thu Jul 28 , 2022
    अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की सरगर्मी तेज हुई, राजनीतिक चर्चाओं का दौर माकड़ोन। नगर सरकार के चुनावी परिणामों के बाद कुल 15 वार्डों से आए नतीजों में भाजपा ने 10 वार्डों में कब्जा कर लिया है तो वहीं कांग्रेस के हाथ 4 पार्षद आए हैं इसके साथ ही कांग्रेस से टिकट न मिलने पर चुनाव लड़े निर्दलीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved