मुंबई (Mumbai)। वेट लॉस (weight loss) के लिए अक्सर रात के डिनर को छोड़ने की सलाह दी जाती है। लेकिन बहुत कम लोग ही इस रूल को फॉलो कर पाते हैं। अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो डिनर से ज्यादा जरूरी है इस वक्त पर कुछ भी ना खाना। कई सारे एक्सपर्ट का कहना है कि शाम का ये समय अनहेल्दी फूड्स (Unhealthy foods) खाने का होता है। जो आपके वजन को तेजी से बढ़ाता है और पूरे दिन के डाइट प्लान पर पानी फेर देता है। जानें कौन सा है वो वक्त।
अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं या फिर फिट रहना चाहते हैं तो शाम को लगने वाली भूख के वक्त कुछ हेल्दी चीजें खाएं। जिससे कि आपका फिट रहने का मकसद पूरा होता रहे।
शाम 4 से 6 बजे के बीच क्या खाएं
अगर आपको 4 बजे के बाद भूख लग रही है तो कुछ भी अनहेल्दी स्नैक्स खाने की बजाय ये काम करें
-4 बजे के आसपास एक गिलास पानी पिएं। क्योंकि लंच के एक घंटे बाद पानी पीना होता है। इसलिए आप इस वक्त पर पानी पीकर शरीर में पानी की कमी को मेंटेन कर सकते हैं।
-इसके अलावा अगर भूख लग रही है तो छाछ या नींबू पानी पिएं। लिक्वड पीने से ना केवल शरीर में कैलोरी की मात्रा कम जाएगी बल्कि शरीर को डिटॉक्स होने में मदद मिलेगी।
-आप चाहें तो ब्लैक कॉफी या ब्लैक टी का छोटा कप पी सकते हैं।
-इसके अलावा अगर आपको भूख का एहसास हो रहा है तो थोड़ी मात्रा में नट्स खाएं।
-ये तीन से चार चीजें खाने और पीने से आपकी भूख कम होगी और आप अनहेल्दी स्नैकिंग को रोक सकेंगे। इसके बाद आप 7 बजे तक डिनर कर लें। ये रूटीन वेट लॉस जर्नी को आसान बनाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved