• img-fluid

    वजन घटाने के लिए क्रिकेट खेलते नजर आए तेजस्वी यादव, PM मोदी ने दी थी सलाह

  • July 18, 2022

    पटना । ऐसा लगता है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सलाह को काफी गंभीरता पूर्वक लिया है. 12 जुलाई को बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे तो कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्होंने चलते-चलते तेजस्वी यादव को अपना वजन घटाने (Reduce weight) की सलाह दी थी.


    तेजस्वी ने शेयर किया वीडियो
    अब ऐसा लगता है कि तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के उस सलाह को गंभीरता से लिया है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रविवार को तेजस्वी यादव ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह 10, सर्कुलर रोड आवास जो कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का है और जहां तेजस्वी रहते हैं वहां वह दिन के वक्त क्रिकेट खेलते नजर आए.

    तेजस्वी ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वह बैटिंग और बॉलिंग दोनों करते और जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं.

    ट्वीट में दिया मैसेज
    इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही तेजस्वी यादव ने लिखा कि चाहे जिंदगी हो या फिर कोई खेल, आदमी को हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए. तेजस्वी ने लिखा कि जितना ज्यादा आप अपने दिमाग में जीत की योजना बनाएंगे उतना ही बेहतर आप मैदान में प्रदर्शन करेंगे.

    तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके लिखा, “जिंदगी हो या खेल, जीतने के लिए हमेशा खेलना चाहिए. जितना अधिक आप दिमाग में योजना बनाते हैं, उतना ही आप मैदान पर प्रदर्शन करते हैं. काफी लंबे समय के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में हाथ आजमाने में मजा आता है. उस वक्त जाओ और ज्यादा संतोषजनक होता है जब ड्राइवर, रसोईया, स्वीपर और माली और आप की देखभाल करने वाले आपके साथी हो और आपको आउट करने के लिए उत्सुक हो”.

    Share:

    पाकिस्तान: महिलाओं के टूरिस्ट प्लेस पर जाने से रोक, धार्मिक नेताओं ने बताया इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ

    Mon Jul 18 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में एक कबायली परिषद ‘जिरगा’ ने महिलाओं (women) के पर्यटन और मनोरंजन (Tourism and Recreation) के वास्ते सार्वजनिक स्थानों (public places) पर जाने से रोक लगा दी है और इसे ‘अनैतिक’ (‘immoral’) और इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ (and against Islamic principles) बताया है। पाकिस्तानी न्यूज ‘डॉन’ के अनुसार बाजौर कबायली जिले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved