img-fluid

Weight Loss Drug: वजन घटाने वाली दवा को US ने दी मंजूरी; भारत में भी होगी लॉन्च

December 25, 2024

नई दिल्‍ली। मोटापे (Weight Loss ) से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। अमेरिका ने वजन कम करने वाली दवा को मंजूरी दे दी है। इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। यह दवा नींद में सांस से संबंधित समस्या से पीड़ित मरीजों के लिए बनाई गई है। इस बीमारी को OSA के नाम से भी जाना जाता है। अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने पहली बार एक एंटी-डायबिटिक दवा के तौर पर इसे मंजूरी दी है। इसे Zepbound (Tirzepatide) के नाम से जाना जाएगा। इसे वयस्कों में मोटापे से संबंधित OSA को नियंत्रित करने के लिए मंजूरी दी है। इस दवा का उपयोग वजन घटाने के लिए भी किया जाता है।

वर्तमान में मध्यम से गंभीर OSA का इलाज सहायक श्वसन उपकरणों जैसे CPAP और Bi-Pap का उपयोग करके किया जाता है। Zepbound के निर्माता एलाय लिली ने बताया कि अगर सभी मंजूरी मिल जाएगी तो वे भारत में 2025 तक इस इंजेक्शन को Mounjaro ब्रांड नाम से लॉन्च करेंगे। दवा की कीमत अभी तय नहीं की गई है।

एलाय लिली ने कहा, “हमारी मूल्य निर्धारण रणनीति भारत में दवा की प्रभावशीलता और टाइप 2 डायबिटीज के साथ-साथ मोटापे की समग्र स्वास्थ्य और आर्थिक बोझ को कम करने में इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी।” आपको बता दें कि एक अध्ययन के अनुसार भारत में लगभग 10.4 करोड़ लोग OSA से पीड़ित हैं, जिनमें से 4.7 करोड़ लोगों को को मध्यम या गंभीर OSA है।

एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, “OSA के इलाज में वजन कम करना एक महत्वपूर्ण उपाय है। यह दवा वजन घटाने में मदद करती है और इस प्रकार नींद के दौरान श्वसन में सुधार करती है। इसलिए यह निश्चित रूप से एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है। लेकिन हमें इसके दीर्घकालिक परिणामों, संभावित दुष्प्रभावों और OSA रोगियों के लिए इसकी उपयुक्तता की सटीक जानकारी के बारे में इंतजार करना होगा।”

आपको बता दें कि OSA तब होता है जब किसी व्यक्ति के ऊपरी श्वसन मार्ग में रुकावट आ जाती है और जिसके कारण नींद के दौरान श्वास की रुकावट होती है।

Zepbound को मोटापे से पीड़ित वयस्कों में मध्यम से गंभीर OSA के लिए मंजूरी दो रैंडमाइज्ड, डबल-ब्लाइंड, प्लेसिबो-नियंत्रित अध्ययन पर आधारित थी। इसकी मंजूरी से पहले 469 वयस्कों को रिसर्च में शामिल किया गया था।

Share:

AAP ने सरकारी दस्तावेज मुहैया कराया और बसाने में मदद की, दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों को लेकर BJP का वार

Wed Dec 25 , 2024
नई दिल्‍ली । दिल्ली में अवैध(Illegal in Delhi) रूप से रह रहे रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों(Rohingyas and Bangladeshis) के मिलने पर भाजपा ने सत्तारूढ़(The BJP ruled) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर निशाना साधा है। भाजपा का कहना है कि आप रोहिंग्या को सरकारी दस्तावेज मुहैया कराकर बसाने में मदद कर रही है और फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved