img-fluid

Black Coffee में नींबू मिलाकर पीने से गायब हो जाती है पेट की चर्बी? जानिए एक्सपर्ट की राय

  • March 20, 2025

    नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक नया वेट लॉस ट्रेंड (new weight loss trend) सामने आया है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि ब्लैक कॉफी (Black Coffee) में नींबू (Lemon) का रस मिलाकर पीने से जल्दी वजन कम करने में मदद मिलती है। लेकिन क्या वाकई ब्लैक कॉफी (Black Coffee) और नींबू (Lemon) का कॉम्बिनेशन वजन घटाने में मददगार है? जानिए एक्सपर्ट क्या कहते हैं।

    लेमन कॉफी पीने से क्या होता है?
    एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कॉफी और नींबू दोनों में कई पोषक तत्व होते हैं और इसके सेवन से आपको अलग अलग तरह के फायदे मिलते हैं। वजन कम करने में भी आप दोनों चीजों का सेवन कर सकते हैं। कॉफी में कैफीन होता है, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है। ये सेंट्रल नर्वस सिस्टम को स्टिमूलेट करता है और मूड को अलर्ट करता है। इससे लंबे समय तक आपका पेट भरा हुआ रहता है, आप बार-बार नहीं खाते और एक्स्ट्रा कैलोरी लेने से आप बचते हैं। नींबू भी विटामिन Cऔर Antioxidants का अच्छा सोर्स है, जो फ्री रेडिकल डैमेज से आपका बचाता है।


    ये दोनों चीजें हेल्दी हैं, लेकिन दोनों में से कोई भी चीज वजन घटाने का जादुई तरीका नहीं है. कॉफी में नींबू मिलाकर पीने से आपको भूख कम लगेगी और मेटाबॉलिज्म बूस्ट जरूर होगा, लेकिन फैट बर्न करने में ये बेहद कारगर होगी, इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. वजन कम करने के लिए आपको कई और बातों का ख्याल रखना होगा और लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतों में बदलाव लाना होगा।

    वजन कम करने में कितनी कारगर है कॉफी
    कई स्टडीज में ये बात सामने आई है कि कॉफी पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है, लेकिन कॉफी में दूध और चीनी न मिलाएं. इससे आपको फायदा नहीं मिलेगा. कॉफी में कैफीन, थियोब्रोमाइन, थियोफाइलिइन और क्‍लोरोजेनिक एसिड जैसे तत्व होते हैं, जो वजन कम करने में मददगार हैं. नींबू बॉडी को डिटॉक्‍सीफाई करता है, साथ ही डाइजेशन को भी ठीक रखता है।

    ज्यादा न पिएं
    हालांकि ये ध्यान रखें कि कॉफी को बहुत ज्यादा मात्रा में न पिएं। अधिक मात्रा में कॉफी के सेवन से डिहाइड्रेशन, चक्कर आने और सिरदर्द जैसे समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा अगर आपको एसिडिटी की समस्या है, तो अधिक मात्रा में नींबू के सेवन से आपकी दिक्कत बढ़ सकती है।

    Share:

    Oily Skin Tips: ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

    Thu Mar 20 , 2025
    नई दिल्‍ली. भारत (India) में गर्मी बढ़ती जा रही है, ये मौसम ऑयली स्किन के लिए काफी नुकसानदायक होता है. गर्मी, पसीने और तेल के कारण पूरे दिन चेहरे पर चिपचिपाहट(viscosity) महसूस होती है. चिपचिपाहट के साथ कील-मुंहासे, दाग-धब्बे आदि स्किन (Skin) प्रॉब्लम्स भी होने लगती है. लेकिन अगर तैलीय त्वचा से परेशान लोग स्किन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved