• img-fluid

    राजस्थान में Weekend curfew समाप्त, गतिविधियों में मिली अतिरिक्त छूट

  • July 11, 2021

    जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण का स्तर निरंतर कम (The level of corona infection continues to decrease) होने के दृष्टिगत त्रिस्तरीय जन-अनुशासन दिशा-निर्देश 4.0 के तहत रविवार को वीकेंड कर्फ्यू समाप्त (Weekend curfew ends on Sunday) करते हुए विभिन्न गतिविधियों में अतिरिक्त छूट दी है। इस संबंध में गृह विभाग ने शनिवार को गाइडलाइन जारी कर दी है, जो 11 जुलाई, 2021 रविवार प्रात: 5 बजे से लागू होगी।

    गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमण में गिरावट आई है, लेकिन संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए आगे भी सजग रहने और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग मास्क लगाएं और भीड़-भाड़ से दूर रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में जैसे-जैसे कमी आएगी बाजारों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य गतिविधियों में कोविड अनुशासन की अनुपालना के साथ और राहत दी जाएगी।


    गृह विभाग की ओर से जारी त्रिस्तरीय जन-अनुशासन 4.0 के प्रमुख दिशा-निर्देशों में सिनेमा हॉल्स, थियेटर, मल्टीप्लेक्स संचालकों को बैठक क्षमता से संबंधित जानकारी डीओआईटी द्वारा बनाए गए वेब पोर्टल पर अपडेट करने के लिए निर्देश दिए गये थे। जिन सिनेमा हॉल्स, थियेटर, मल्टीप्लेक्स संचालकों ने यह कार्रवाई पूर्ण कर ली है, उन सिनेमा हॉल्स, थियेटर, मल्टीप्लेक्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रात: 9 बजे से सायं 8 बजे तक केवल उन व्यक्तियों के लिए खोलने की अनुमति होगी, जिन्होंने वैक्सीन की कम-से-कम पहली डोज लगवा ली हो। प्रदेश के समस्त कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रात: 6 बजे से सायं 8 बजे तक केवल उन व्यक्तियों के लिए खोलने की अनुमति होगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम-से-कम पहली डोज लगवा ली हो। ऑडिटोरियम एवं प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध स्थान की क्षमता का 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रात: 6 से सायं 8 बजे तक केवल उन व्यक्तियों के लिए खोलना अनुमत होगा, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम-से-कम पहली डोज लगवा ली हो।

    राज्य के बाहर से आने वाले यात्री जिन्होंने वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा ली हो, उन्हें राजस्थान में आने से पूर्व आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट एवं होम, संस्थागत क्वारंटीन करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। आउटडोर खेल गतिविधियां प्रात: 6 से सायं 8 बजे तक अनुमत होंगी एवं इनडोर खेल गतिविधियां प्रात: 6 से सायं 8 बजे तक केवल उनके लिये अनुमत होंगी, जिन्होंने वैक्सीन की प्रथम डोज ले ली हो।

    सिटी व मिनी बसों का संचालन प्रात: 5 से रात्रि 10 बजे तक अनुमत होगा। किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। रेस्टोरेन्ट्स द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा प्रतिदिन 24 घण्टे अनुमत होगी एवं रेस्टोरेन्ट की बैठक व्यवस्था का 50 प्रतिशत के साथ एक छोडक़र एक के रूप में बिठाकर खिलाने की सुविधा प्रतिदिन प्रात: 6 से सायं 4 बजे तक अनुमत होगी।

    मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल्स एवं होटल परिसर इत्यादि शादी-समारोह के लिए अधिकतम 25 व्यक्ति की संख्या के साथ दी गई शर्तों के अनुसार प्रात: 6 से सायं 8 बजे तक अनुमत होंगे, जिसकी सूचना पोर्टल या 181 पर देनी होगी।

    आइसोलेशन जोन में पर्यटन व फिल्म शूटिंग से सम्बन्धित गतिविधियां ऐसे रिसोर्ट, होटल परिसर आदि में अनुमत होंगी, जिनका क्षेत्रफल 7500 वर्ग-मीटर या इससे अधिक है एवं अतिथियों के ठहरने के लिए कम-से-कम 25 कमरों की व्यवस्था हो। प्रदेश के समस्त धार्मिक स्थल प्रात: 6 से सायं 8 बजे तक अनुमत होंगे। किसी भी सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह, जुलूस, त्योहारों का आयोजन, मेलों, हाट बाजार की अनुमति नहीं होगी। कोचिंग संस्थाएं, लाइब्रेरीज आदि बंद रहेंगी। संपूर्ण प्रदेश में प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से अगले दिन प्रात: 5 बजे तक जन अनुशासन कफ्र्यू रहेगा। शेष गतिविधियों के सम्बन्ध में विभाग द्वारा पूर्व में जारी आदेश यथावत् रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Dev Deepawali से गंगा में चलेगी CNG नाव, बनेगा फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन

    Sun Jul 11 , 2021
    वाराणसी। धर्मनगरी वाराणसी (Dharmanagari Varanasi) में देव दीपावली के आसपास आने वाले पर्यटकों (Tourists visiting around Dev Deepawali) को इस बार गंगा नदी में नौकायन (sailing in the river ganga) के दौरान अलग तरह का अनुभव होगा। इस दौरान उन्हें नदी के मध्य जहरीले धुएं से भी मुक्ति मिलेगी और नौकायन भी किफायती होगा। गेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved