• img-fluid

    सप्ताह के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद

  • August 25, 2020

    मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में मजबूती दिखी और ये हरे निशान पर बंद हुआ।

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 44.80 अंक यानी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 38,843.88 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 5.80 अंक यानी 0.05 फीसदी की मजबूती के साथ 11472.25 पर बंद हुआ।

    कारोबार के दौरान 1192 शेयर मैं तेजी दर्ज की गई, 1419 शेयरों में गिरावट आई और 104 शेयर अपरिवर्तित रहे। वहीं, निफ्टी पर टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स आज के सबसे बड़े गेनर रहे, जबकि गेल, सन फार्मा, एनटीपीसी, श्री सीमेंट्स और हीरो मोटोकॉर्प सबसे बड़े लूजर। इसके आलवा सेक्टरों में, बैंक और ऑटो को छोड़कर अन्य सूचकांक लाल रंग में समाप्त हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

    डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपया 1 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ

    वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को एक पैसे कमजोर होकर 74.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 74.17 पर जोरदार तेजी के साथ खुला और एक समय 74.51 तक नीचे चला गया था। भारतीय मुद्रा की विनिमय दर आखिर में सोमवार के बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ प्रति डालर 74.32 रुपये पर बंद हुई। सोमवार को डालर के मुकाबले भारतीय रुपया 74.31 पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    वर्ष 2019-20 में दो हजार रुपये के नोट नहीं छापे गए: आरबीआई

    Tue Aug 25 , 2020
    मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की मंगलवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 2019- 20 में दो हजार रुपये के करेंसी नोट नहीं छापे गए। दरअसल इन नोटों का प्रचलन पिछले कुछ वर्षों में कम हुआ है। रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2018 तक 33,662 लाख दो हजार के नोट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved