• img-fluid

    जेल से हफ्ता वसूली, सुपारी किलिंग…, लॉरेंस ने खोले अपनी गैंग के आपराधिक राज

  • May 24, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) बेशक सालों से जेल में बंद हो, लेकिन जुर्म की दुनिया में उसका एकछत्र राज बदस्तूर चल रहा है. नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency-NIA) की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने अपने और अपने गैंग के बारे में जो-जो खुलासे किए हैं, उन्हें जानकर किसी को भी हैरानी हो सकती है। कमाल की बात ये है कि तमाम कानूनी सख्ती (legal rigor) के बावजूद आखिर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग जेल से कैसे ऑपरेट कर रहा है? कैसे जेल में बैठे-बैठे (sitting in jail) ही वो अपने दुश्मनों (planning to kill your enemies) को मारने की प्लानिंग कर रहा है?

    लॉरेंस ने ही दी थी गोगी गैंग को जिगाना पिस्टल
    NIA के सामने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि वो सलमान खान को हर हाल में मारना चाहता है. सलमान के अलावा लॉरेंस की हिटलिस्ट में कई चौंकानेवाले नाम हैं. उसने ‘गोगी गैंग’ को जिगाना पिस्टल देने की बात भी कबूल कर ली है. अब ऐसे में ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या लॉरेंस के दिए पिस्टल से अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का मर्डर हुआ था? आखिर जेल में बंद रहते हुए भी लॉरेंस अपनी करतूतों से बाज क्यों नहीं आता है।


    लॉरेंस का खुलासा
    गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में जो खुलासे हुए हैं, उससे जुर्म की दुनिया की खबर रखनेवालों की भी आंखें फटी की फटी रह गई हैं. लॉरेंस बिश्नोई ने केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने ऐसी-ऐसी बातें कही हैं, जिन पर यकीन करना भी मुश्किल है. लेकिन जब कोई मुल्जिम खुद ही अपनी जुबान से अपनी करतूतों का खुलासा करे, तो फिर यकीन तो करना पड़ता है. तो सच्चाई यही है कि तमाम सख्ती के दावों और कानून शिकंजे के बावजूद लॉरेंस सलमान खान के कत्ल के अपने इरादे रत्ती भर भी नहीं डिगा है. बल्कि अब तो लॉरेंस ने अपनी हिटलिस्ट में शामिल कुछ ऐसे नामों का भी खुलासा किया है, जो हर किसी को चौंका सकते हैं।

    लॉरेंस खेमे का गैंग था गोगी गैंग
    आइए पहले बिश्नोई के क्राइम सिंडिकेट, उसके ऑपरेशन और अतीक अहमद मर्डर केस से लॉरेंस के कनेक्शन को लेकर बात कर लेते हैं। लॉरेंस ने खुद अपनी जुबान से कबूल किया है कि दिल्ली में जितेंद्र गोगी और टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बीच पुरानी दुश्मनी रही है. और इन दोनों गैंग्स में गोगी का गैंग लॉरेंस बिश्नोई के खेमे का गैंग माना जाता है. ऐसे में लॉरेंस ने ये माना है कि साल 2021 में उसी ने अपने साथी गोल्डी बराड के जरिए जितेंद्र गोगी को दो जिगाना पिस्टल दिलवाई थी।

    लॉरेंस को फॉलो करते हैं अतीक के कातिल
    उन दिनों गोल्डी बराड अमेरिका में था और वहीं से ऑपरेट कर रहा था. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लॉरेंस की दी गई उन्हीं दो पिस्टल से यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई? ये सवाल इसलिए क्योंकि अतीक और अशरफ के कत्ल के इल्जाम में पकडे गए लड़कों सनी सिंह, अरुण मौर्य और लवलेश तिवारी ने ये कबूल किया था कि उन्होंने जिन जिगाना पिस्टल से अतीक और अशरफ को गोली मारी, वो पिस्टल उन्हें दिल्ली के गोगी गैंग से मिली थी. इतना ही नहीं पूछताछ में तीनों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का फैन होने की बात भी कही थी और बताया था कि वो सालों से लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो और कॉपी करते रहे हैं।

    सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कनेक्शन
    अब बात पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की साजिश की. तफ्तीश में ये बात पहले ही साफ हो चुकी है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी गोल्डी बराड ने ही सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाया था. लेकिन अब लॉरेंस ने पूछताछ में ये बताया है कि इस काम के लिए उसने अपने साथी गोल्डी बराड को हवाला के जरिए पूरे 50 लाख रुपये भिजवाए थे और इन रुपयों का इस्तेमाल कत्ल की पूरी साजिश को अंजाम देने में किया गया. गोल्डी बराड पहले ही इस कत्ल की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले चुका है और तफ्तीश ये बात भी सामने आ चुकी है कि किस तरह से रेकी के लिए गुर्गों को जुटाने से लेकर शूटआउट के लिए शूटरों तक का इंतजाम उसने विदेश से बैठे-बैठे किया था।

    लॉरेंस की हिट लिस्ट
    आइए अब बात करते हैं लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट की. जिसमें उसने अपने दुश्मनों का नाम लिख रखा है. इस लिस्ट में जहां बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान सबसे ऊपर हैं, वहीं बाकी नाम उन गैंगस्टरों और अपराधियों के हैं, जिनके साथ उसकी पुरानी रंजिश रही है।

    लॉरेंस की हिट लिस्ट में पहला नाम – बॉलीवुड स्टार सलमान खान
    गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले कई सालों से सलमान खान को अपने निशाने पर ले रखा है और उन्हें मारने की कोशिश कर चुका है. और अब एनआईए की पूछताछ में भी उसने अपनी वही पुरानी बात दोहराई है. इस प्लानिंग के मुताबिक उसने ना सिर्फ़ अपने शूटरों को सलमान खान के क़त्ल की सुपारी दी थी, उन्हें काम पर लगा दिया था, बल्कि पहली कोशिश में फेल होने के बाद पूरे 4 लाख रुपये खर्च कर सिर्फ़ सलमान ख़ान को मारने के लिए ही एक हाई एंड राइफल भी खरीदी थी. बिश्नोई ने कहा है कि 1998 में सलमान की ओर से राजस्थान में किए गए काले हिरण के शिकार मामले में वो उसे हर हाल में सबक सिखाना चाहता था. इसके लिए उसने अपने शूटर संपत नेहरा को जिम्मेदारी सौंपी थी. संपत ने तब मुंबई में सलमान खान के घर की रेकी भी की. लेकिन चूंकि तब संपत नेहरा के पास सलमान को दूर से गोली मारने के लिए कोई राइफल नहीं थी, इसलिए वो सलमान की जान नहीं ले सका. लॉरेंस ने इसके बाद भी कई बार सलमान को टार्गेट करने की कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हुआ।

    लॉरेंस की हिट लिस्ट में दूसरा नाम – मूसेवाला का मैनेजर शगुनप्रीत
    पंजीब सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर रह चुका शगुनप्रीत लॉरेंस की हिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. यानी ये वो शख्स है जिसे लॉरेंस बिश्नोई हर हाल में मारना चाहता है. लॉरेंस ने एनआईए से कहा है कि इससे उसकी पुरानी दुश्मनी है, क्योंकि इसी ने यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिद्दूखेडा के कातिलों को छुपने में उनकी मदद की थी. असल में लॉरेंस बिश्नोई का विक्की मिद्दूखेडा से पुराना रिश्ता था और लॉरेंस और उसका गैंग मिद्दूखेडा को अपना भाई मानता था। लेकिन 2021 में मिद्दूखेडा की हत्या कर दी गई थी और लॉरेंस इसके लिए मिद्दूखेडा के दूसरे दुश्मनों के साथ-साथ सिद्धू मूसेवाला का भी जिम्मेदार मानता था।

    लॉरेंस की हिट लिस्ट में तीसरा नाम – गैंगस्टर मनदीप धालीवाल
    लॉरेंस बिश्नोई की देवेंदर बंबीहा गैंग से पुरानी दुश्मनी रही है. सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के मामले में भी इस बंबीहा का नाम सामने आ चुका है. असल में सिद्धू ने एक ऐसा गाना गाया था, जिसमें बंबीहा का जिक्र था और बिश्नोई गैंग उसके इस गाने से भी खासा चिढ़ा बैठा था. इसी बंबीहा गैंग से जुड़ा एक गैंगस्टर मनदीप धालीवाल भी लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर है. लॉरेंस मनदीप को इसलिए मारना चाहता है, क्योंकि इसने शगुनप्रीत के साथ मिलकर विक्की मिद्दूखेडा के कातिलों को छुपने में उनकी मदद की थी. मनदीप ने अपने गैंग का नाम ठग लाइफ रखा हुआ है और बिश्नोई गैंग के साथ उसकी दुश्मनी अब जग जाहिर है।

    लॉरेंस की हिट लिस्ट में चौथा नाम – गैंगस्टर कौशल चौधरी
    गैंगस्टर कौशल चौधरी का नाम भी अकाली नेता विक्की मिद्धू खेड़ा के कत्ल से जुड़ा है. देखा जाए तो लॉरेंस के ज्यादातर दुश्मन वही हैं, जिनका किसी ना किसी रूप में विक्की मिद्दूखेडा के कत्ल से वास्ता है. कौशल चौधरी भी इससे अलग नहीं है. लॉरेंस ने पूछताछ में बताया है कि कौशल चौधरी ने 2021 में विक्की मिद्दूखेडा के कत्ल के लिए भोलू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी को हथियार मुहैया करवाए थे. कौशल चौधरी की गिनती हरियाणा के छंटे हुए बदमाशों में होती है और वो इन दिनों जेल में बंद है।

    लॉरेंस कि हिट लिस्ट में पांचवा नाम – गैंगस्टर लकी पटियाल
    लकी पटियाल को ही इन दिनों बंबीहा गैंग का सरगना कहा जाता है. यानी बंबीहा की मौत के बाद से लकी पटियाल ही उसका गैंग चलाता रहा है. ये गैंगस्टर भी लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर है. क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग ये मानता है कि लक्की के कहने पर ही उसके करीबी और गोल्डी बराड के भाई गुरलाल बराड का कत्ल किया गया था. लेकिन लक्की पटियाल के निशाने पर होने की यही एक वजह नहीं है, दूसरी वजह ये भी है कि दूसरे दुश्मनों की तरह लक्की ने भी विक्की मिद्दूखेडा के कत्ल को अंजाम देनेवाले शूटर्स को छिपने में और उसकी रेकी करनेवालों की मदद की थी. लॉरेंस की हिटलिस्ट में शामिल दूसरे नामों में गैंगस्टर भोलू शूटर, अनिल लठ, सनी लेफ्टी, अमित डागर और सुखप्रीत सिंह जैसे नाम भी शामिल हैं।

    जुर्म की काली दुनिया में हो सकता है खून खराबा
    जाहिर है, एनआईए के सामने किए गए लॉरेंस बिश्नोई के इन खुलासों पर यकीन करें, तो अभी जुर्म की इस काली दुनिया में बहुत खून खराबा बाकी है. अगर लॉरेंस खुद इतने लोगों की जान लेना चाहता है, तो फिर लॉरेंस के दुश्मन भी कम नहीं हैं. ऐसे में कब, कहां, कौन किसकी जान ले ले, ये कोई नहीं जानता. साथ ही ये भी कोई नहीं जानता कि आखिर ये सिलसिला कब रुकेगा?

    कैसे चल रहा है लॉरेंस का गुंडाराज?
    जुर्म की दुनिया में लॉरेंस बिश्नोई ने अपना जाल बट्टा कुछ ऐसे फैला लिया है कि अब वो जेल के अंदर रहे या फिर बाहर, उसे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. कहने का मतलब ये कि वो जेल में बैठे-बैठे ही बड़ी आसानी से जो चाहता है, वो करता है. जेल में बैठे-बैठे ही वो अपने दुश्मनों के नाम की सुपारी निकालता है और जेल में बैठे-बैठे ही करोड़ों की वसूली करता है. एनआईए की पूछताछ में उसने अपने काम करने की पूरी मॉडस ऑपरेंडी और उसका एक-एक सच खोल कर रख दिया है।

    Share:

    Pakistan: पूर्व मंत्री कुरैशी जेल से रिहा होने के कुछ देर बाद दोबारा गिरफ्तार

    Wed May 24 , 2023
    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व विदेश मंत्री (Former Pakistan minister) और इमरान खान (Imran Khan) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (Pakistan Tehreek-e-Insaf Party) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) को रावलपिंडी की एक जेल से रिहा किए जाने के कुछ क्षण बाद ही मंगलवार को दोबारा गिरफ्तार (arrested again ) कर लिया गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved