भोपाल। प्रदेश में कोरेाना (Corona) के बढ़ते संक्रमण (Infection) को देखते हुए भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), दतिया (Datia) एवं शिवपुरी कलेक्टर (Shivpuri Collector) ने शादियों के आयोजनों पर रोक लगा दी है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे शादियों को फिलहाल टाल दें। ऐसे में पहले से तय शादियों को आगे बढ़ाने की वजाए लोग छोटे शहरों का रुख कर रहे हैं। गांवों में भी शादियों की तैयारी की जा रही है। दतिया (Datia) जैसे छोटे जिले में शादियों पर रोक के बाद लोग अब शहरों की वजाए गांवों में शादी (Shadi) करने की तैयारी कर रहे हैं। भोपाल (Bhopal) में होने वाली कई शादियां अब सीहोर (Sehore), विदिशा (Vidisha) एवं रायसेन (Raisen) जिले में तय की गई हैं। जिसमें कई बड़े लोग भी शामिल हैं। जो अपने बेटा-बेटियों की शादी छोटे शहर एवं गांवों में कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved