नई दिल्ली । इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर दूल्हा (Bridegroom) और दुल्हन (Bride) का एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो वायरल (video viral) हुआ है. इसमें दूल्हे ने जयमाला पहनाने से पहले सबके सामने किस (KISS) की डिमांड कर दी. जैसे ही दूल्हे ने किस के लिए इशारा किया तो वहां मौजूद सभी लोगों ने हूटिंग करना शुरू कर दिया.
इस वीडियो को witty_wedding नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला के लिए दूल्हा और दुल्हन दोनों स्टेज पर खड़े हैं. तभी दूल्हा दुल्हन से इशारों में किस मांगने लगता है. दुल्हन पहले तो शर्माती है. फिर प्यार से उसके गालों पर किस कर देती है. यह सब देखकर वहां मौजूद तालियां बजाने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर दोनों के इस प्यारे मोमेंट को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. वीडियो को शेयर कर लिखा है, “एक ट्विस्ट के साथ मेरी वरमाला. जब आप अपने कॉलेज के समय के प्यार के साथ शादी कर रहे हों.”
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को करीब 15 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा, ”ये हुई ना बात.” दूसरे यूजर ने लिखा, ”मैं भी अपनी शादी में कुछ ऐसा ही करने वाली थी.” तीसरे यूजर ने लिखा, ”इंटरनेट पर ये बहुत ही प्यारी चीज देखी आज मैंने.”
वहीं, ऐसा ही एक और वीडियो witty_wedding ने शेयर किया है जिसमें एक दूल्हन पंडित को फोन करके बहुत ही फनी बातें कर रही है. वह कह रही है, ”पंडित जी फेरों में कितना टाइम लगाओगे?” जब पंडित ने कहा कि एक घंटा लगेगा तो दुल्हन कहती है, ”एक नहीं आधा घंटा ही लगाना. मुझे जल्दी है.” इस वीडियो पर भी कई लोगों ने फनी कमेंट दिए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved