• img-fluid

    Deepawali के बाद शुरू होगा शादियों का सीजन, इस साल मात्र 15 दिन हैं शुभ मुहूर्त

  • October 29, 2021

    नई दिल्ली। इस बार दीपावली (Deepawali) के खत्म होते ही देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) से शादियों का सीजन (wedding season) शुरू हो जाएगा। ऐसे में लोग शुभ मुहूर्त देखकर शादियों की तैयारियां शुरू कर देते हैं. आपको बता दें इस सीजन में 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक शादी के केवल 15 शुभ मुहूर्त हैं। इन 15 दिनों को शादी के लिए शुभ माना जा रहा है।


    हिंदुओं में देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) से शादियां शुरू हो जाती हैं। इस साल 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से शुभकार्य प्रारंभ हो जाएंगे. लेकिन इस बार शादियों के शुभ मुहूर्त कम हैं. इस सीजन में देवउठनी एकादशी 15 नंवबर की है, लेकिन पहला शुभ मुहूर्त 19 नंवबर का है और आखिरी मुहूर्त 13 दिसंबर को है. इस हिसाब से इन आगामी 2 महीनों में सिर्फ 15 शुभ मुहूर्त ही हैं. इसके बाद अगले साल 15 जनवरी 2022 से शुभ मुहूर्त प्रारंभ होंगे. देवउठनी एकादशी पर अबूझ मुहूर्त की वजह से भी खूब विवाह होंगे।

    ये हैं शादी के शुभ मुहूर्त

    नवंबर महीने में शादी के शुभ मुहूर्त
    नवंबर- 19
    नवंबर-20
    नवंबर- 21
    नवंबर- 26
    नवंबर-28
    नवंबर- 29
    नवबर- 30
    नवंबर महीने में इन 7 तारीखों पर शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

    दिसंबर महीने में शादी के शुभ मुहूर्त
    दिसंबर-1
    दिसंबर- 2
    दिसंबर- 5
    दिसंबर- 6
    दिसंबर- 7
    दिसंबर- 11
    दिसंबर- 12
    दिसंबर- 13
    दिसंबर महीने में शादी के 8 शुभ मुहूर्त हैं।

    हालांकि अभी भी शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल को मानना है जरूरी है. शादियों में जरूरत से ज्यादा भीड़ न करें. सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें, अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें और वैक्सीनेशन जरूर करवाएं. कोरोना से खुद को और दूसरों को बचाकर रखना बहुत ही जरूरी है।

    जल्दी शादी करने के लिए अपनाएं ये तरीके
    जिन लोगों की शादी में बाधाएं आ रही होती हैं या फिर शादी के लिए सही लड़का या लड़की नहीं मिल रही होती है, उन्हें कुछ उपाय अपनाएं अपनाने चाहिए. मान्यता है कि हर गुरुवार को पीपल या केले के पेड़ में जल चढ़ाकर हल्दी, गुड़ और चना अर्पित करने से शादी में आ रही बाधा जल्द खत्म होती है. इसके अलावा ये सभी चीजें गौ माता को भी चढ़ानी चाहिए, इससे शादी में आने वाली अड़चनें दूर हो जाती हैं. कुंवारी लड़कियों को अच्छा वर पाने के लिए चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए. वहीं पुरुषों को विवाह संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. इस रुद्राक्ष को धारण करने से शादी में आ रही अड़चन भी दूर होती हैं।

    Share:

    रजनीकांत अस्‍पताल में भर्ती, पत्‍नी ने बतायी हेल्‍थ रिपोर्ट

    Fri Oct 29 , 2021
    चेन्नई। अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) को गुरुवार को रुटीन टेस्ट के लिए चेन्नई में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती (admitted to private hospital) कराया गया. सुपर स्टार के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (Superstar Public Relations Officer) के मुताबिक, रजनीकांत (Rajinikanth) को गुरुवार शाम को रुटीन चेकअप के लिए कावेरी अस्पताल में भर्ती (Kauvery hospitalized) कराया गया. अभिनेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved