• img-fluid

    काउंटिंग हॉल में 4 कैमरों से होगी वेबकास्टिंग

  • May 21, 2024

    • हर हॉल का लाइव प्रसारण देखेगा आयोग, परिसर में भी लगाई जाएगी स्क्रीन

    इंदौर। लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। नेहरू स्टेडियम में लगभग 70 कैमरों के माध्यम से मतगणना की हर गतिविधि पर आयोग की सीधी नजर रहेगी। हर हॉल में चार कैमरे जहां सीधा प्रसारण आयोग के समक्ष करेंगे, वहीं मशीनें लाने-ले जाने वालों पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। विधानसभावार कलर कोडिंग सिस्टम भी चलेगा। मतगणना के लिए नेहरू स्टेडियम में नगर निगम ने जहां चाकचौबंद व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली हैं, वहीं आखिरी दौर की तैयारियों में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 4 जून को मतगणना के दौरान प्रत्येक हॉल की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए आयोग के निर्देशानुसार चार-चार कैमरे लगाए जा रहे हैं। परिसर में प्रत्येक प्रत्याशी के बूथवार कार्यकर्ता की बैठक व्यवस्था और कर्मचारियों की गणना की व्यवस्था की गई है। 9 विधानसभाओं के लिए स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक मशीनें लाने-ले जाने के लिए कॉरिडोर बनाया जा रहा है। स्ट्रांग रूम से मशीनें सीधे टेबलों पर पहुंचें, इसके लिए कर्मचारियों को कलर कोडिंग ड्रेस भी उपलब्ध कराई जा रही है।

    कलर कोड सिस्टम से चलेगा
    विभागीय अधिकारियों के अनुसार सामग्री वितरण और मतदान के बाद मशीनें जमा करने तक की व्यवस्था को जिस कलर कोडिंग सिस्टम में ढाला गया था, उसी के आधार पर मतगणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा को जो कलर कोड दिया गया है, उसी आधार पर कर्मचारियों को जैकेट भी उपलब्ध कराए गए हैं। कर्मचारी तय मतगणना स्थल पर पहुंचें, इसके लिए मतगणना कक्षों को भी कलर कोडिंग में ही सजाया गया है।

    स्ट्रांग रूम से निकलते ही रहेंगी कैमरे की नजरें
    स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ले जाने के लिए ईवीएम की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए प्रशासन ने स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार और मतगणना स्थल के मुख्य द्वार पर फोकस्ड कैमरे लगाए हैं, जो सीधे मशीनों पर नजर रखेंगे। वहीं पूरे रास्ते जहां-जहां से कर्मचारी मशीनों को लेकर स्थल तक पहुंचेगा, उस पर नजर रखने के लिए भी लगभग 70 कैमरे पूरे परिसर में नजर आएंगे। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना के पूर्व मशीनें कैमरे की नजर से होकर गुजरेंगी और उसी सुरक्षा में वापस स्ट्रांग रूम में पहुंचेंगी।

    12 को मिलेगा फिल्म देखने का टिकट
    मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जहां बीएलओ को पुरस्कृत करने की योजना कारगर साबित हुई, वहीं मतदाताओं को मतदान करने के लिए केंद्र तक पहुंचाने की योजना भी सफल साबित हुई और आखिरकार इंदौर जिला 62 प्रतिशत मतदान कराने में सफल रहा। अब जिला प्रशासन इन सभी प्रहरियों को सम्मानित कर रहा है। बीएलओ को जहां पांच-पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है, वहीं 12 ऐसे आम आवेदक का चुनाव किया गया है, जिन्हें मतदान करने के लिए पर्ची उपलब्ध नहीं हुई और उन्होंने जारी किए गए नंबर पर शिकायत दर्ज कराई, जो कि सही साबित हुई। निर्वाचन विभाग ने 45 शिकायतों में से 12 को योग्य ठहराया है और अब उन्हें उनकी मनपसंद फिल्म देखने के लिए टिकट दिए जाएंगे।

    Share:

    26 बस्तियों पर रहेगी प्रशासन की विशेष नजर

    Tue May 21 , 2024
    बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने बनाई रणनीति इंदौर। बारिश के पूर्व बाढ़ की स्थिति से बचने के लिए बाढ़ प्रबंधन की बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें 26 बस्तियों की सूची तैयार की गई है, जहां पर हर बारिश के दौरान बाढ़ की स्थिति निर्मित होती है। वहीं 9 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved