img-fluid

केरल की सत्य पर बन रही वेब सिरीज ‘नीलिमा‘

November 12, 2022

लखनऊ। केरल की सत्य घटना (true incident of kerala) पर बन रही वेब सिरीज ‘नीलिमा‘ (in the blue) का शुक्रवार को ऑडिशन हुआ। गोमती नगर, विभूतिखण्ड (block) में हो रहे ऑडिशन के लिए पहले दिन लगभग 50 कलाकार आए। वेब सिरीज का निर्माण प्रणाम टीवी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड (Pranam TV Network Pvt Ltd) के बैनरतले किया जा रहा है। ऑडीशन 13 नवम्बर तक किया जाएगा।



इस अवसर पर प्रणाम टीवी के सीएमडी प्रणीत चतुर्वेदी ने बताया कि सिरीज का निर्माण अपैक्स प्राइम ओ.टी.टी के लिए किया जा रहा है। प्रणीत जो स्वयं भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, ने बताया कि इसकी शूटिंग प्रदेश में ही की जाएगी और इसमें स्थानीय कलाकारों को ही मौका दिया जाएगा। इसके अलावा अभी फिल्म अभिनेत्री आयशा जुल्का से भी बात चल रही है। सिरीज का लेखन व निर्देशन अजीज मिर्जा कर रहे हैं। साथ में राजेंद्र वर्मन हैं, जो फिल्म फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, यश बॉस जैसी हिट में एसोसिएट निर्देशक रह चुके हैं। प्रणीत ने बताया कि इससे प्रणाम टीवी ने दिल का रिश्ता व आर-पार सहित कई धारावाहिक एवं टेंलेट हंट शो का निर्माण किया है ।

 

Share:

शनिवार के दिन करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, शनिदेव की बन जाएगी कृपा

Sat Nov 12 , 2022
नई दिल्‍ली। शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव (Shanidev ) को समर्पित है. इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के कई उपाय किए जाते हैं. शनि देव जिन पर प्रसन्न होते हैं उनके किसी भी काम में कभी भी बाधा नहीं आती है. कुंडली में शनि की स्थिति होती तो व्यक्ति का कोई भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved