सुबह 9 से 5 बजे तक होगा वैक्सीनेशन… एक हजार स्वास्थ्यकर्मियों को दिया प्रशिक्षण
इंदौर। 16 जनवरी से जो टीकाकरण शुरू हो रहा है उसमें इंदौर भी शामिल है। आज स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगाई जाने वाली वैक्सीन के डोज आ जाएंगे। प्रदेश के 302 टीकाकरण केन्द्रों की वेब कॉस्टिंग की जा रही है, जिसमें इंदौर भी शामिल है, ताकि प्रधानमंत्री वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत के साथ सीधा संवाद भी कर सकें। एक हजार स्वास्थ्यकर्मियों को कल प्रशिक्षण भी दिया गया।
संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह ने वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लिया और केन्द्र द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए। रीजनल वैक्सीन सेंटर पहुंचकर यहां की व्यवस्थाएं भी कलेक्टर ने देखीं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में लगने वाले अमले को प्रशिक्षण भी दे दिया है और एयरपोर्ट से रीजनल स्टोर तक वैक्सीन को सुरक्षित लाने, रखने के प्रबंध किए गए हैं। 40 फोकल सेंटर बनाए हैं, जिनमें शहर में 22 तो ग्रामीण क्षेत्र में 18 रहेंगे। टीकाकरण में एक हजार स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाएं ली जाएंगी। 16 जनवरी से पूरे देश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो रहा है। इसके चलते प्रदेश के 302 केन्द्रों से कार्यक्रम की वेब कॉस्टिंग की जाएगी। इसमें इंदौर का एमजीएम कालेज भी शामिल रहेगा। वैक्सीन मिलते ही 24 घंटे के भीतर पहुंचा दी जाएगी। वैक्सीन डोज स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था और क्षमता मौजूद है।
कोविशील्ड वैक्सीन ही लगेगी इंदौरी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को
सीरम इंस्टिट्यूट से निकली 56 लाख खुराक कल अलग-अलग स्थानों पर पहुंचाई गई। केन्द्र सरकार ने एक करोड़ से अधिक डोज कोविशील्ड की पहली खेप में खरीदे हैं। इंदौर में भी संभवत: कोविशील्ड वैक्सीन ही 26 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मिलेगी। 4 दिन में यह वैक्सीनेशन प्रोग्राम पूरा होगा। एक दिन में 10 से 12 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 101 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। 75 शहर में, 26 ग्रामीण क्षेत्र में रहेंगे। एक केन्द्र पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाना है। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक यह वैक्सीनेशन चलेगा और फिर दूसरा डोज 28 दिन बाद टीका लगाने वालों को दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved