• img-fluid

    इन्दौर में आज खुला रहेगा मौसम, कल से फिर तीन दिन बारिश के आसार

  • June 07, 2024


    कल शाम भी तेज हवाओं के साथ भीगा पूरा शहर, दिन और रात के तापमान में उछाल

    इन्दौर। शहर (Indore) के आसमान (Sky) पर कल दिन से छाए बादल (Cloud) शाम के बाद बरस पड़े। रुक-रुककर कुछ समय के लिए पूरे शहर में बारिश (Rain) हुई। हालांकि बारिश का आंकड़ा बहुत ज्यादा नहीं रहा, लेकिन तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश से पूरा शहर भीगा और दिन की गर्मी (Heat) के बाद बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। हालांकि कल दिन और रत दोनों के तापमान (temperature) में उछाल देखा गया। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक आज मौसम खुला रहेगा, वहीं कल से अगले तीन दिन बारिश की संभावना है।


    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.5 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 1.3 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिमी रही और अधिकतम रफ्तार 37 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम विभाग ने आज मौसम साफ रहने के साथ ही कल यानी शनिवार से सोमवार तक बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। आज मौसम खुला रहने से जहां तापमान बढऩे के आसार हैं, वहीं कल से तापमान में कमी आ सकती है।

    Share:

    अरबी से भरा आयशर पलटा, ड्राइवर दबा, क्लीनर बचा

    Fri Jun 7 , 2024
    ओमेक्स सिटी के पास हादसा…घंटों मशक्कत के बाद फंसे ड्राइवर का शव निकला इंदौर। लसूडिय़ा (Lasudia) क्षेत्र में खंडवा (Khandva) की ओर से सब्जी (Vegetable) भरकर ला रहा एक आयशर (Eicher) पलट गया। घटना में आयशर के ड्राइवर (driver) की दबने से मौत हो गई, जबकि उसका क्लीनर (cleaner) बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved