भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में कल यानी 30 अक्टूबर से बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, मौसम में बदलाव होने के बाद सर्दी अपना असर दिखाने लगेगी. दो नवंबर तक एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, इससे 31 अक्टूबर से सर्दी में इजाफा होने लगेगा. यहां लगभग हर साल ही अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में सर्दी अपना असर दिखाने लगती है, ऐसा पिछले दस सालों से हो रहा है.
नवंबर की शुरुआत से ही दिखने लगेगा सर्दी का तीखा असर
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज कल रात का तापमान 14.7 डिग्री तक पहुंच चुका है, जबकि नवंबर महीने की शुरुआत से ही सर्दी अपना तीखा असर दिखाने लगेगी. पारे में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही. हवाओं ने अपना रुख बदला है. मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तर-पूर्वी और उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इस वजह से रात के समय सर्दी, जबकि दिन में दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण गर्मी का एहसास हो रहा है.
दिन में दिख रहा है गर्मी का असर
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में इस समय रात के समय भले ही गुलाबी सर्दी अपना एहसास करा रही हो, लेकिन दिन में धूप चुभ रही है. पिछले तीन दिन तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि 25 अक्टूबर को 32.2 डिग्री, 24 को 31.9, 23 को 31.7, 22 को 33.7 और 21 अक्टूबर को 33.9 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बीते 10 सालों में दो सालों को छोड़ दें तो अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में सर्दी अपना असर दिखा रही देती है. इन 10 सालों में 31 अक्टूबर 2021 की रात सबसे ठंडी रात दर्ज की गई थी, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved