• img-fluid

    मौसम का बदला मिजाज, शहर में बढ़ेगी ठंड

  • December 01, 2021

    • ठंड का असर… गर्म कपड़े निकले

    इंदौर। मालवा (malwa) के मौसम (weather) में ठंडक पूरी तरह घुल चुकी है। इससे बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े आलमारी से बाहर निकाल लिए हैं। हालांकि तटीय इलाकों में नया सिस्टम (system) बनने से आसमान में बादल छाए हुए हैं और हलकी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।


    दिसंबर (December) की शुरुआत उत्तरी हवाओं और ठंड के साथ हो रही है। इससे बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं। सुबह से ही गुनगुनी धूप का इंतजार होने लगा है। वहीं आसमान में बादल छा जाने से बुधवार को धूप कम ही देखने को मिली। तापमान (temperature) की बात करें तो रात के समय 15 डिग्री और दिन के समय 25 डिग्री के करीब चल रहा है। आज और कल इंदौर (indore) में बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं आसपास के जिलों में मावठे की हलकी बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। 2 दिन बाद जैसे ही बादल छंटेंगे तो उत्तर की हवाएं और सक्रिय होंगी, जिससे तापमान में कमी आएगी और ठंड का असर बढ़ेगा।

    Share:

    100 के स्टाम्प का टोटा खत्म होगा, आए करोड़ों के स्टाम्प

    Wed Dec 1 , 2021
    इंदौर। नासिक की कंपनी  (Nashik company)से शहर में पौने 13 करोड़ रुपए से अधिक के स्टाम्प (stamp) आए हैं। 2 दिन पहले जिला कोषालय के अधिकारी नासिक (Treasury Officer Nashik) गए थे और वहां से 4 पुलिस (police)  जवानों की सुरक्षा में स्टाम्प, नोटरी व स्पेशल एडेसिव (Stamp, Notary and Special Adhesive)  की खेप लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved