• img-fluid

    MP में फिर मौसम लेगा करवट, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत; 8 जिलों में बारिश का अलर्ट

  • March 29, 2024

    डेस्क: मध्य प्रदेश में इन दिनों पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से राज्य के 8 जिलों में शुक्रवार से राहत का अनुमान है. मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में बादल छाने के साथ ही बारिश के आसार जताए हैं, जबकि शनिवार 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

    मौसम विभाग के अनुसार जिन 8 जिलों में बारिश का अनुमान है, उनमें श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और नीमच शामिल हैं. वहीं शनिवार को 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, पांढुर्णा और बालाघाट जिला शामिल हैं. इसके अलावा 31 मार्च को छिंदवाड़ा, सिंगरौली,रीवा,बालाघाट, छतरपुर, डिंडोरी, सतना, सिवनी और पन्ना जिले में बूंदाबांदी और बादल छाए रहने की संभावना बन रही है.


    गर्मी दिखाने लगी है तेवर
    वहीं पूरे प्रदेश में गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है. प्रदेश के 14 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा, जबकि सबसे गर्म दमोह, जहां तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया. बैतूल-खजुराहो में पारा 40.2 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि सतना में 40.3, मंडला में 40.4, धार में 40.6, रतलाम में 40.8, शिवपुरी में 41, टीकमगढ़ में 41, नर्मदापुरम में 41.3, गुना 41.6, सागर 41.6, और दमोह में 42.5 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान पचमढ़ में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया.

    बारिश के साथ मार्च की विदाई
    मौसम विभाग के अनुसार जनवरी-फरवरी महीने की विदाई बारिश के साथ ही हुई थी. जबकि अब मार्च महीने की विदाई भी बारिश के साथ ही होने का अनुमान है. 29 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 30 जिलों के मौसम में बदलाव होगा. बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी होगी. यदि ऐसा होता है तो यह तीसरा महीना होगा, जिसकी बारिश के साथ विदाई होगी.

    Share:

    MP में लोकसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट दिए जाने पर सियासत, बीजेपी-कांग्रेस के ये हैं दावे

    Fri Mar 29 , 2024
    भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 में महिलाओं (Women) को टिकट (Ticket) दिए जाने को लेकर भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राजनीतिक गरमा गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि बीजेपी (BJP) ने महिला शक्ति का ध्यान रखते हुए 6 सीटों पर टिकट दिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved