भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार बारिश (incessant rain) का दौर जारी है। वहीं, जल्द ही आने वाले दिनों में और बदलाव (more changes coming days) देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग (weather department) ने प्रदेश मी राजधानी भोपाल और इंदौर (Rain alert in Bhopal and Indore) में बारिश का अलर्ट जारी की गई है। साथ ही कई क्षेत्रों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान उज्जैन, भोपाल, सागर और शहडोल संभाग के कुछ स्थानों में हल्की बारिश दर्ज हुई है। जावद में 3, हटा, टीकमगढ़, कुरवाई में 2-2, मानपुर, दमोह, बंडा में 1-1, चंदिया में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।
मौसम विभगा के अनुसार, अरब सागर से नमी के साथ हवाओं का सिलसिला भी बना हुआ है। मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सहित अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय हुआ है। जिसके कारण मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आएंगे।
बता दें कि बुधवार को प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजगढ़ जिले में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बैतूल में 34.8, नर्मदापुरम में 38.6, रतलाम में 37.2, भोपाल में 35.7, खंडवा में 37.5, खरगोन में 37 डिग्री सेल्सियस, दमोह में 37.5, जबलपुर में 36.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 8 और 9 अप्रैल को प्रदेश का मौसम बदल सकता है। इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved