img-fluid

Weather: हरियाणा में भी बदला मौसम, बिपरजॉय के चलते लेट दस्तक देगा मानसून

June 21, 2023

चंडीगढ़ (Chandigarh)। हरियाणा (Haryana) के मौसम (Weather) में लगातार परिवर्तन दर्ज किया जा रहा है. कई जिलों में बारिश से तापमान में गिरावट (temperature drop due to rain) आई है तो वहीं कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. बिपरजॉय तूफान की बात करें तो 2 दिन तक हरियाणा में सक्रिय रहने के बाद यहां से विदा ले चुका है. बिपरजॉय तूफान (cyclone biparjoy impact) के असर से तेज हवाओं और बारिश का असर भी देखा गया. वहीं अब इस बिपरजॉय तूफान का असर मानसून पर भी पड़ने वाला है. इस चक्रवात की वजह से अब हरियाणा में मानसून लेट दस्तक देगा।

30 जून तक मानसून पहुंचने का अनुमान
मौसम विभाग के द्वारा पहले बताया गया था कि मानसून 25 जून तक हरियाणा में पहुंचने वाला है लेकिन अब बिपरजॉय तूफान की वजह से मानसून 30 जून तक पहुंचने की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मानसूनी बारिश के लेट होने से अब धान के किसानों को फसल की रोपाई में भी देरी होने वाली है।


गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत
आने वाले दिनों में कुछ दिन तक मौसम राहत भरा रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार फिर 25 जून के बाद बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी होने वाली है. इस दौरान तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने वाली है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहने वाला है. वहीं रात के तापमान में भी कमी आने वाली है।

बिपरजॉय तूफान का बारिश पर पड़ा असर
मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय तूफान की वजह से इस बार हरियाणा में 91% कम बारिश हुई है. फिलहाल प्रदेश के 7 जिलों में समान्य से कम बारिश हुई है तो वहीं 7 जिलों में समान्य बारिश भी हुई है. वहीं 2 जिले ऐसे भी है कि जहां समान्य से अधिक बारिश हुई है।

अभी कहां-कितना है तापमान
– चंडीगढ़ में अभी तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस है.
– अंबाला में अभी तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस है.
– हिसार में अभी तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस है.
– करनाल में अभी तापमान 29.91 डिग्री सेल्सियस है।

Share:

MP: युवक को कुत्ता बनाकर पीटने के मामले में नरोत्तम मिश्रा बोले- इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला

Wed Jun 21 , 2023
भोपाल (Bhopal)। भोपाल (Bhopal) में एक हिंदू युवक (Hindu youth) के गले में बेल्ट बांधकर उसे कुत्ता (dog tying belt around neck) बनाकर पीटने और प्रताड़ित (beaten and tortured ) करने के मामले में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और अब एक आरोपी की गिरफ्तारी और हुई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved