• img-fluid

    Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने दी राहत भरी खरब, इन क्षेत्रों के तापमान में बदलाव

  • January 28, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance)28 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित (Affected)कर सकता है। वहीं, एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 31 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के निकटवर्ती मैदानी इलाकों (plains)को प्रभावित कर सकता है। इनके कारण अगले 2 दिनों के दौरान देश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।


    आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। अगले 3-4 दिनों तक कुछ हिस्सों में बारिश के भी आसार बन रहे हैं। वहीं, आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट्स में यह भी कहा है कि देश के मैदानी इलाकों में अब कड़ाके की ठंड से राहत मिल सकती है। न्यूनतम तापमान में वृद्धी दर्ज की जा सकती है।

    आईएमडी के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान मध्य और पूर्वी भारत के साथ-साथ पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना तो नहीं है लेकिन इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, अगले 3-5 दिनों में में उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना व्यक्त की है।

    आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम भारत में चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर लद्दाख, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं। बिहार को भी इसमें समाहित किया गया है। वहीं पश्चिम भारत में गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा शामिल है।

    मौसम पूर्वानुमाम के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-अलग इलाकों में सुबह और रात के दौरान घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। राजस्थान, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी संभव है।

    राजस्थान में सर्दी का दौर जारी,कोहरा छाया रहा

    राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और शनिवार सुबह भी कई इलाकों में घने से अति घना कोहरा छाया रहा। हनुमानगढ़ के संगरिया में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। कई जगह घने से अति घना कोहरा देखा गया तो पश्चिमी राजस्थान में कई इलाकों में ‘शीत’ से ‘अति शीत दिवस’ दर्ज किया गया। इस दौरान संगरिया में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री, श्रीगंगानगर में 4.4 डिग्री, अलवर में 5.0 डिग्री, सिरोही में 6.4 डिग्री, बांसवाड़ा में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा।

    Share:

    आम चुनाव से पहले बजट 2024 में हो सकते हैं कई बड़े ऐलान, वित्‍त मंत्री से इन इंडस्ट्री को बड़ी उम्मीदें

    Sun Jan 28 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को आम चुनाव से पहले अंतरिम बजट (Budget) पेश करेंगी। वैसे तो यह बजट कुछ महीनों के लिए होगा लेकिन इसमें चुनाव को देखते हुए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। वहीं, अलग-अलग इंडस्ट्री (industry) के लोगों को भी बजट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved